गैंगस्टर टीनू का नहीं मिला ट्रांजिट रिमांड, अजमेर के केकड़ी से हुआ था गिरफ्तार
चंडीगढ़: मानसा पुलिस की हिरासत से फरार गैंगस्टर दीपक टीनू का ट्रांजिट रिमांड लेने गई पंजाब पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा। दरअसल, गैंगस्टर टीनू को गिरफ्तार करने के बाद दिल्ली पुलिस ने उसका रिमांड हासिल किया था। रिमांड की समय सीमा खत्म होने पर टीनू को शुक्रवार को दोबारा कोर्ट में पेश किया गया।इस कारण पंजाब पुलिस अदालत से उसका ट्रांजिट रिमांड मांगने गई थी, लेकिन दिल्ली पुलिस ने इससे पहले ही कोर्ट से गैंगस्टर का रिमांड बढ़ाने की मांग की। इस पर कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को आरोपी टीनू के 3 दिन के अतिरिक्त रिमांड की मंजूरी प्रदान की।अजमेर से पकड़ा था गैंगस्टर टीनूदिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आरोपी गैंगस्टर दीपक टीनू को अजमेर के केकड़ी से गिरफ्तार किया था। टीनू के कब्जे से स्पेशल सेल ने 5 हैंड ग्रेनेड और 2 सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल भी बरामद की थी। वह अजरबैजान में बैठे गैंगस्टर रोहित गोदारा के संपर्क में था। लॉरेंस का खासमखास टीनू A कैटेगरी का गैंगस्टर है। सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में भी उसकी भूमिका रही है।इससे पहले टीनू की गर्लफ्रेंड को पुलिस ने मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। गर्लफ्रेंड ने खुलासा किया था कि आरोपी टीनू के पास करीब 10 लाख रुपए थे। बता दें कि टीनू 1-2 अक्टूबर की रात को पंजाब की मानसा पुलिस की कस्टडी से फरार हुआ था। इसमें मानसा CIA के इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर प्रीतपाल सिंह की भूमिका सामने आई थी, जिसके बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया था।