जिला परिषद के 25 और ब्लॉक समिति के 187 सदस्य चुने जाएंगे; बूथों पर वोटरों की कतारें
जींद: जींद पोलिंग बूथ पर अपनी बारी का इंतजार करते ग्रामीण।हरियाणा के जींद में जिला परिषद के 25 और ब्लॉक समिति के 187 सदस्यों के चुनाव के लिए सुबह से मतदान चल रहा है। बूथों पर चुनाव कर्मियों ने पहले मॉक पॉल करवाया और फिर मतदान प्रक्रिया को शुरू करवाया। जींद जिले में सवा 11 बजे तक करीब 23 प्रतिशत वोट पड़ चुके हैं। 882 पोलिंग बूथों पर 7 लाख 56 हजार 163 मतदाताओं में से 1 लाख 76 हजार 308 ने अपने वोट डाल लिए हैं। मतदान शांतिपूर्ण ढ़ग से चल रहा है।जींद जिले में सुबह के समय कम लोग ही मतदान केंद्रों पर पहुंचे और अपने मत का प्रयोग किया। जैसे-जैसे समय बीता तो मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लाइनें लगनी शुरू हो गई। पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों को लेकर रविवार को लोगों को जो जरिया मिला बस वोट डालने पहुंच गया। अपने बुजुर्गों को भी मतदान केंद्र तक लाया गया और वोट डलवाए गए।जींद में मतदान के लिए ग्रामीणों में भारी जोश।रविवार को कुल 7 लाख 56,163 मतदाता ईवीएम के माध्यम से मतदान कर प्रत्याशियों के भाग्य तय करेंगे। मतदान को लेकर जिला में 882 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिन पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए। जिला में कुल 149 संवेदनशील तथा 224 अतिसंवेदनशील बूथ हैं। जिन पर अतिरिक्त पुलिसबल तैनात किया गया था।गौरतलब है कि जिले में ब्लॉक समिति के 187 वार्ड हैं, जिनमें 594 प्रत्याशी चुनावी जंग में उतरे हैं। जींद ब्लॉक में 105, जुलाना ब्लॉक में 87, उचाना ब्लॉक में 101, अलेवा ब्लॉक में 57, सफीदों ब्लॉक में 204, पिल्लूखेड़ा ब्लॉक में 65, नरवाना ब्लॉक में 66 और उझाना ब्लॉक में 61 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।वहीं अलेवा ब्लॉक के 72 बूथों पर 63333, जींद ब्लॉक के 171 बूथों पर 142941, जुलाना ब्लॉक के 96 बूथों पर 95519, नरवाना ब्लॉक के 111 बूथों पर 87630 मतदाता, पिल्लूखेड़ा ब्लॉक के 78 बूथों पर 68564, सफीदों ब्लॉक के 110 बूथों पर 94182, उचाना के 161 बूथों पर 139160, उझाना के 83 बूथों पर 66366 मतदाता मतदान करेंगे।कुल 888 बूथों पर 757425 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। जिले में कुल सात लाख 56,163 मतदाता हैं। इनमें से चार लाख 8085 पुरुष तथा तीन लाख 47,172 महिला मतदाता हैं। जींद खंड में सबसे अधिक एक लाख 42,760 मतदाता हैं। इनमें से 76,902 पुरुष व 65,838 महिला मतदाता हैं। सुबह होते ही मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंचना शुरू हो गए थे।