ब्रेकिंग
किसानों से लिया जा रहा है 300 से 400 सो ग्राम ज्यादा धान::- इंद्र साव बारदाना की कमी से जूझ रहा किसान, ना पीने का पानी,ना सर ढकने के लिए छत ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया

सुबह से वोटिंग के लिए मतदाताओं की लाइन लगी; साढ़े 8 बजे तक 4% हुआ मतदान

पानीपत: हरियाणा के पानीपत जिले में पंचायत चुनाव का मतदान शुरु हो चुका है। मतदाताओं में सुबह 7 बजे से वोटिंग के लिए उत्साह दिखाई दे रहा है। सुबह से ही ग्रामीण क्षेत्रों के बूथों पर लोगों की लंबी लाइन लगी हुई है।हर बूथ पर सही से वोट डले, इसके लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन की खास नजर एवं व्यवस्था है। केंद्र पर बने सेल्फी प्वाइंट बहुत ही आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। ग्रामीणों में सुबह से ही सबसे पहले वोट डालने की होड़ लगी हुई है। जिले में कुल 4 लाख 57 हजार 849 मतदाता है। जिनमें से सुबह साढ़े 8 बजे तक 18 हजार 201 वोट डाल चुके हैं। यानि कुल 4% वोट हो चुका है।समालखा में अति संवेदनशील बूथ पर पुलिस का कड़ा पहरा।ये है पुलिस की सुरक्षा व्यवस्थाSP शशांक कुमार सावन ने बताया कि जिला पुलिस प्रशासन चुनावी प्रक्रिया के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह से सर्तक है। जिला में कुल 219 पोलिग स्टेशन पर 529 पोलिग बूथ बनाए गए हैं। इनमें 34 पोलिग स्टेशन सवेंदनशील व 52 अति संवेदनशील चिन्हित किए गए हैं।वहीं, 107 पोलिग बूथ सवेंदनशील व 141 अति संवेदनशील चिन्हित किए गए है। सवेंदनशील व अति संवेदनशील पोलिंग स्टेशन व बूथों पर चुनाव प्रक्रिया के दौरान जिला पुलिस के अतिरिक्त जवानों की नियुक्ति की गई है।गढ़ सरनाई और बबैल ब्लॉक समिति वार्ड 16 प्रत्याशी प्रदीप कुमार ने किया मतदान।इसके साथ-साथ जिला मे विभिन्न मार्गों पर 27 स्थानों पर स्थाई व अस्थाई रूप से नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों व व्यक्यिों की गहनता से जांच की जा रही है। 56 पेट्रोलिग पार्टी लगातार क्षेत्र में निगरानी बनाए हुए है। वही 3 रिजर्व पार्टी बनाकर तैनात की गई है।जिला में 1293 जवानों को तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त 645 होमगार्ड के जवानों को तैनात किया गया है। पानीपत से लगती उत्तरप्रदेश राज्य व विभिन्न जिला की सीमाओं पर जिला पुलिस का कड़ा पहरा है।गांव राजाखेड़ी में सबसे पहले शिक्षक बोधराज ने किया मतदान।DC की अपील: हर मतदाता करें मताधिकार का प्रयोगDC सुशील सारवान ने चुनाव प्रक्रिया के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने लिए लोगों से सहयोग की अपील की है। साथ-साथ यह भी कहा कि चुनाव के दौरान जो कोई चुनाव प्रक्रिया को बाधित करने या किसी भी तरह से कानून-व्यवस्था को खराब करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कानून अनुसार कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।जिला प्रशासन आम चुनाव निष्पक्ष, स्वतन्त्र, और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करवाने के लिए पूरी तरह वचनबद्द है। आम जनता बिना किसी डर भय के अपने मताधिकार का प्रयोग की अपील है।सभी बूथों पर बनाए गए हैं सेल्फी प्वाइंट।