28 से 31 अक्टूबर तक नॉनस्टॉप दौड़ेगी बसें, परिचलाक को यात्री के रूट से गुजरने की छूट
सीतापुर: छठ पूजा को लेकर सीतापुर डिपो ने बनाया स्पेशल प्लान।सीतापुर में दीवाली के बाद परिवहन विभाग ने छठ पूजा के लिए यात्रियों ने विशेष सुविधा का प्रबंध किया है। परिवहन विभाग ने दिल्ली और अन्य शहरों से छठ पूजा पर घर आने वालों यात्रियों को यात्रा में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए 28 से 31 तक बसों के रुट को बढ़ाया है।छठ पूजा पर बस से अपने घर जाते लोग।एआरएम ने बताया कि कई बड़े रूटों पर सीधे यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की सुविधा दी गई है। छठ पूजा पर जा रहे यात्रियों को इससे काफी सुविधा हो रही है।31 अक्टूबर तक चलेगी सुविधापरिवहन विभाग ने दिल्ली आने और जाने वाली 18 बसों के रूट को बढ़ाया है। एआरएम रोडवेज राकेश कुमार का कहना है कि इन रूट के बस परिचालकों को यह भी छूट दी गयी है कि डिपो से जिस भी जिले की सवारियां मिले, बस को उसी रूट से ले जाएं। एआरएम ने बताया कि दिल्ली से सोनौली बॉर्डर तक सीधे बस मुहैया कराने का प्रयास किया जा रहा है। यह सुविधा छठ पूजा को देखते हुए यात्रियों के लिए सुविधा शुरू हुई है।बॉर्डर तक यात्रियों को पहुंचा रही बसें28 से 31 अक्टूबर तक यात्रियों को गोरखपुर, बलिया, दिल्ली, सोनौली, फैजाबाद, आजमगढ़ बॉर्डर तक सीधी बस सेवा की सुविधा मिल रही है। एआरएम ने बताया कि पूर्वांचल में छठ पूजा का विशेष महत्व है। दिल्ली से पूर्वांचल के जनपदों के लिए बस की सुविधा प्रत्येक डिपो से की जा रही है।