1 की मौके पर मौत, ऑटो में शव लेकर थाने पहुंचे परिजन
आगरा: थाना ताजगंज के नगला मेवाती क्षेत्र की घटनाआगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र के नगला मेवाती में अवैध संबंधों के चलते भाइयों के बीच में मारपीट और फायरिंग हो गई। हादसे के दौरान एक युवक की मौके पर मौत हो गई है। परिजन शव को टेंपो से लेकर थाने पहुंचे। पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है।थाना प्रभारी भूपेंद्र बालियान के अनुसार नगला मेवाती क्षेत्र में गफ्फार, अनवार परिवार के साथ रहते हैं। दो साल पहले गफ्फार की दूसरी शादी हुई थी। उसकी पत्नी के साथ एक लड़की और घर आई थी। गफ्फार ने पड़ोस में रहने वाले अपने भाई के लड़के गुलजार के भाई से उस लड़की का निकाह करवा दिया था।बताया जा रहा है की इसी दौरान गफ्फार के एक पुत्र के उस लड़की से अवैध संबंध हो गए। इसके चलते सोमवार देर रात गफ्फार पक्ष और गुलजार पक्ष के बीच मारपीट हो गई। आरोप है की गफ्फार पक्ष द्वारा की गई फायरिंग में गुलजार की मौत हो गई।ऑटो से शव लेकर पहुंचे थानेमामले की जानकारी पुलिस को तब हुई जब गुलजार के परिजन उसके शव को लेकर थाना ताजगंज पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।घटना के बाद सीओ सदर अर्चना सिंह मौके पर पहुंची और परिजनों को सांत्वना देकर शांत करवाया है और आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।