ब्रेकिंग
जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया भाटापारा में ब्राउन शुगर का कारोबारी गिरिफ़्तार,ड्रग्स विभाग निष्क्रिय,युवाओं का भविष्य अंधकार में ,गृह मंत्री त्यागपत्र देवे—सुशील शर्मा भाटापारा/सिमगा के शराब दुकानों में शराब ओवर रेट पर बिक्री की जा रही है-प्रशासन तत्काल बंद कराये-सुशील शर्मा युवा ब्राह्मण समाज भाटापारा का द्वितीय चरण का वृक्षारोपण कार्यक्रम:- युवा ब्राह्मण समाज एवं मयूर परिवहन के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण का कार्यक्र... विधायक ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री से भाटापारा को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने की रखी मांग भाटापारा को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने की मांग - विधायक ...

लश्कर में पांच घंटे ठप रही बिजली सप्लाई, सुबह बिजली आने पर मिली राहत

ग्वालियर। शहर में फाल्ट व ट्रपिंग लोगों के लिए अब मुसीबत बनती जा रही है। बुधवार-गुरुवार की रात लश्कर क्षेत्र में पांच घंट तक बिजली ने लोगों को रतजगा कराया। इससे लोग रात में गर्मी से बेहाल हो गए। बिजली जाने के बाद लोग सब स्टेशनों तक भी पहुंच गए, सुबह 4 बजे आपूर्ति बहाल होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। दिन में भी ट्रिपिंग जारी रही।

एसएएफ सब स्टेशन, कंपू व गोरखी की 33 केवी लाइन में रात 11:30 बजे से फाल्ट व ट्रिपिंग आना शुरू हो गई थी। 33 केवी में फाल्ट आने से करीब 30 हजार घरों की बिजली आपूर्ति बंद हो गई। बिजली जाने के बाद लोगों ने एफओसी पर शिकायत दर्ज कराई। उसके बाद अधिकारियों को भी फोन लगाए, लेकिन लोगों की बिजली नहीं आई। लोगों की शिकायतें बढ़ी तो अधिकारी लाइनों की पेट्रोलिंग के लिए उतरे। फाल्ट तलाशना शुरू किया। एसएएफ सब स्टेशन पर जंपर चला गया था, जिसकी वजह से उधर का पूरा क्षेत्र अंधेर में डूब गया। गर्मी होने की वजह से लोग बेहाल हो गए। फाेर पोल पर फाल्ट आ गया। इससे कंपू व गोरखी की लाइनें बंद हो गई। 33 केवी बंद होने से करीब 30 हजार घर प्रभावित हो गए। सुबह 4 बजे बिजली आई। लोगों ने छत व सड़कों पर रात बिताई।

मेंटेनेंस भी नहीं आ रहा काम

-गत दिवस रात में न आंधी आई थी, न बारिश हुई थी। तापमान कम होने से लाइनों पर लोड भी अधिक नहीं है, लेकिन शहर में ट्रिपिंग व फाल्ट कम नहीं हो रहे हैं। इन लाइनों का मेंटेनेंस भी हो चुका है। मेंटेनेंस के बाद भी मेगा फाल्ट आ गया। लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ा।

– हर महीने फीडर का मेंटेनेंस किया जा रहा है। मेंटेनेंस की भी वजह से भी लोग कटौती झेल रहे हैं। रात में बिजली जाने पर लोग बेहाल हो रहे हैं।

– एफओसी पर भी लोगों के आसानी से फोन नहीं लगे। लाइन व्यस्त होने से घंटो फोन लगाते रहे।

– गोरखी व एसएएफ, कंपू फीडर फाल्ट व ट्रिपिंग के लिए जाने जाते हैं। इस क्षेत्र के लोग हर साल गर्मियों में फाल्ट की कटौती से परेशान रहते हैं।

वर्जन-

फोर पोल पर फाल्ट आ गया था। एसएएफ सब स्टेशन पर जंपर चला जल गया था। इससे आपूर्ति प्रभावित हुई थी।

राहुल साहू, उपमहाप्रबंधक दक्षिण संभाग