बेमेतरा हिंसा: भाटापारा में बंद का दिखा असर,दुकानों में लटका ताला,विद्यालय भी रहे बंद, विहिप,बजरंग दल एवं भाजपा कार्यकर्ता निकले बंद कराने
भाटापारा-बेमेतरा में 2 समुदाय के बीच हुई हिंसा के बाद विहिप ने छत्तीसगढ़ बंद करने का आह्वान किया था, इस बंद का बीजेपी ने भी समर्थन किया है.
जिसका असर प्रदेश समेत भाटापारा में देखने को मिला थोक सब्जी मंडी,किसान मंडी,होटल,पान ठेले,गुमटी, किराना,सराफा, कपड़ा,सहित अन्य सभी दुकानों में लटके रहे ताले.चेम्बर आफ कामर्स ने भी बंद का पूरा समर्थन किया.
इस बंद को सफल बनाने के लिए विश्व हिंदू परिषद के सदस्य बजरंग दल और भाजपा कार्यकर्ता सुबह 05 बजे से ही घूम घूम कर बंद को सफल बनाने के लिए लोगों से अपील करते देखे गए. बंद की वजह से सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा लोग भी घरों से बाहर नहीं निकले. जिन विद्यालयो में परीक्षा चल रही है उन्हें छोड़ कर नगर के सारे विद्यालय के संचालकों ने भी बंद का पूर्ण समर्थन कर छुट्टी रखी,शहर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस की टीमें गश्त करती नजर आई।
उपाध्यक्ष भाजपा विधायक भाटापारा शिवरतन शर्मा ने कहा
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष, विधायक भाटापारा शिवरतन शर्मा ने बेमेतरा हिंसक घटना पर निंदा जताते हुए कहा- बेमेतरा के युवक भुनेश्वर साहू की निर्ममता से हत्या किया जाना कोई साधारण घटना नहीं है। 22 वर्षीय युवक की हत्या हृदय विदारक घटना है।इससे पूरा प्रदेश दहल गया है। हमारे छत्तीसगढ़ जैसे शांत प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार आई है तब से कानून व्यवस्था पूरी तरह छिन्न-भिन्न हो गई है। क्या ऐसे कृत्य करने वालों को शासन-प्रशासन प्रश्रय दे रहा है? ये सवाल उमड़ रहे हैं…
ये था पूरा मामला
बता दें कि, 8 अप्रैल को दोपहर साजा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले बीरमपुर गांव में दो बच्चों के बीच मामूली कहासुनी हुई और एक बच्चे ने दूसरे बच्चे के ऊपर हमला कर दिया. जिसके बाद देखते ही देखते यह मामला खूनी संघर्ष में बदल गया. इस घटना में एक समुदाय के लोगों ने दूसरे समुदाय के युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसके चलते 22 वर्षीय युवक भुनेश्वर साहू की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हिंसा भड़क उठी और पूरा गांव देखते ही देखते छावनी में तब्दील हो गया.
उक्त कार्यक्रम को सुनील ठाकुर,रवि वर्मा,कान्हा मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, लक्की पंजवानी, योगेश साहू,प्रियंका गुप्ता,श्लोक शर्मा, रितेश, गोपाल,मयंक शर्मा, गौरव,गौतम,साकेत उपाध्यय, मृदुल मूंधड़ा,धरम शर्मा,छोटू साहू,नारायण यादव, डगेश्वर तिवारी,रितेश साहू, सूरज साहू,राहुल जोशी,बादल पटेल,नील साहू,दाद्दु साहू,सुनील साहू,सुनील यदु, मंनिदर सिंह गुम्बर, योगेश अंनत,सतीश सोनी,डिगा साहु, फागु ध्रुव, गोपाल देवांगन,पुरुषोत्तम यदु,महाबल बघेल,नन्द किशोर अग्रवाल, आशिष जायसवाल, चंद्रप्रकाश साहू,शुभम राजपूत,भरत डहरिया,पीताम्बर साहू, नारायण साहू, देवेंद्र साहू, मोंटू ध्रुव,रज्जू साहू, रविन्द्र शर्मा,संतोष पांडेय,अजित निषाद, अविनाश शर्मा,सतीश साहू,अंकित बाजपेई,राजू पटेल, राहुल तिवारी,लच्छू वर्मा, मुकेश पटेल,पीलू वर्मा,गोपी ध्रुव,रोशन साहू,भोला देवांगन, उमाशंकर वर्मा, कीर्तन जायसवाल,खगेन्द्र यादव, दसरथ साहू,भोला देवांगन, जीवन वर्मा,गगन गुप्ता,जितेंद्र क्षत्रि, विकास,सागर भुरू,सोमेश वर्मा सहित बड़ी संख्या में विहिप,बजरंग दल एवं भाजपा के कार्यकर्ता शामिल होकर बंद को सफल किये..