जबलपुर से रविवार को जाएगी पुणे स्पेशल
जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे ने जबलपुर से पुणे जाने वाली ट्रेन का समय और दिन बदल दिया है। यह ट्रेन अब जबलपुर से रविवार को रवाना होगी और पुणे से जबलपुर आने वाली ट्रेन सोमवार को रवाना होगी। जबलपुर रेल मंडल नई समय सारणी को चार जुलाई से इस ट्रेन में लागू करने जा रहा है।
पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ राहुल जयपुरिया ने बताया कि पश्चिम मध्य रेल से चलने वाली जबलपुर-पुणे के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के दिन और समय में बदलाव किया गया है। इस गाड़ी को 05-05 ट्रिप के साथ चलाने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 02132 जबलपुर-पुणे सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन अब रविवार को नए समय सारणी के अनुसार चलाया जाएगा और वापसी में गाड़ी संख्या 02131 पुणे से जबलपुर सुपरफास्ट फेस्टिवल ट्रेन अब सोमवार को नए समय सारणी पर चलाया जाएगा।
यह है समय—
1 — गाड़ी संख्या 02132
— जबलपुर से पुणे हर रविवार को चार जुलाई से एक अगस्त तक चलेगी
— यह ट्रेन जबलपुर स्टेशन से 13:50 बजे प्रस्थान करेगी
— मदन महल 13:56 बजे, नरसिंहपुर 15:05 बजे, पहुंचेगी
— इटारसी 17:30 बजे, हरदा 18:32 बजे पहंुचेगी
— अगले दिन सोमवार को मनमाड़ 00:20 बजे और 06:25 बजे पुणे पहुँचेगी।
2 — गाड़ी संख्या 02131
— पुणे से जबलपुर के लिए सोमवार को रवाना होगी
— नया समय पांच जुलाई से होगा लागू
— यह ट्रेन दो अगस्त तक चलेगी
— पुणे स्टेशन से सुबह 11:30 बजे प्रस्थान करेगी
— हरदा रात 00:25 बजे, इटारसी 02:00 बजे पहुंचेगी
— पिपरिया 03:18 बजे, नरसिंहपुर 04:28 बजे
— मदन महल 05:38 बजे
– 06:00 बजे जबलपुर स्टेशन पहुँचेगी।
इन स्टेशनों पर यह ट्रेन रुकेगी—
यह ट्रेन महल, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, हरदा, भुसावल, मनमाड़, कोपरगाँव, बेलापुर, अहमदनगर एवं दौंड स्टेशनों पर रुकेगी। इसके साथ ही रेलवे में यात्रा करने वाले यात्रियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे कोविड-19 की तय की गई गाइडलाइन का अनिवार्य तौर पर पालन करें।