Online games पर पाबंदी के लिए जल्द कानून बनाएगी MP सरकार! 5वीं के स्टूडेंट की सुसाइड के बाद बड़ा फैसला
भोपाल: मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार जल्द ही ऑनलाइन गेम्स पर एक्ट लाने वाली है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि ऑनलाइन गेम्स पर लगाम लगाने के लिए एक्ट बनाया जाएगा। ड्राफ्ट तैयार हो चुका है। बहुत जल्द ही इसे मूर्त रूप देंगे। बुधवार को ही भोपाल में 5वीं के स्टूडेंट ने फांसी लगाकर जान दे दी। पेरेंट्स का कहना है कि बच्चा मोबाइल में फ्री फायर गेम खेलने का आदी था।
आपको बता दें कि बुधवार को भोपाल में फ्री फायर गेम के चलते एक 5वीं से छात्र ने आत्महत्या कर ली थी। मामले में एडिशनल CP सचिन अतुलकर ने कहा पुलिस की शुरुआती जांच में गेम के चलते बच्चे ने सुसाइड किया है। जांच में सामने आया है कि बच्चा गेम खेलने का आदि था। माता पिता की बिना जानकारी के बच्चे ने गेम में एडऑन खरीदने के लिए 6 हज़ार रुपये खर्च किये थे। पेरेंटस ने कई बार गेम नहीं खेलने को समझाया था और गेम डिलीट किया था। बच्चे को पढ़ाई में ज्यादा इंटरेस्ट नहीं था और ज्यादातर गेम ही खेलता रहता था। बताया जा रहा है कि बच्चे ने पंचिंग बेग की रस्सी से फंदा बनाकर सुसाइड की है। ऐसे मामलों को लेकर अभिभावक पुलिस के पास आयेंगे तो उनकी काउंसलिंग कराई जाएगी।