MP में जल्द पंचायत चुनाव कराने के मूड में सरकार! कलेक्टरों से कहा- सवा महीने में पूरी करो परिसीमन प्रक्रिया
भोपाल: मध्य प्रदेश में एक बार फिर से पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मियां शुरु हो गई है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने बुधवार को आदेश जारी कर सभी कलेक्टर से सवा महीने के अंदर परिसीमन कर रिपोर्ट देने को कहा है। इस हिसाब से 17 जनवरी से परिसीमन का काम शुरू होकर 25 फरवरी को खत्म होगा। परिसीमन 2011 की जनगणना के अनुसार किया जाएगा। बता दें कि पंचायत चुनावों को लेकर हाल ही में पूर्व सीएम कमलनाथ ने सरकार को अल्टीमेटम भी दिया था कि जल्द से जल्द चुनाव कराएं नहीं तो प्रदर्शन होगा।
ओबीसी आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पंचायत चुनाव पर रोक लगा दी थी। इस पर 17 जनवरी को सुनवाई होना है। वहीं शिवराज सरकार ने स्पष्ट कहा था कि बिना ओबीसी आरक्षण के पंचायत चुनाव नहीं होंगे। अब 17 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई के बाद पंचायत चुनावों की आगे की रूपरेखा तय हो पाएगी
पूर्व सीएम कमलनाथ ने दिया था अल्टीमेटम
वहीं पंचायत चुनावों को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने सरकार को दो महीने का अल्टीमेटम दिया था। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने मांग की थी कि दो महीने के भीतर पंचायत चुनाव रोटेशन और परिसीमन के साथ कराए जाएं। अन्यथा प्रदर्शन होगा।