धार में कोरोना के नए 77 मरीज मिले, एक्टिव केस अब बढ़कर हुए 1241
धार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब धीरे-धीरे कम होने लगी है। पहले जहां एक सप्ताह पहले तक 200 से अधिक मरीज पॉजिटिव आ रहे थे वहीं, अब 100 से भी कम मरीज आ रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक जिले में संक्रमण के 77 नए मरीज मिले हैं। जिसके साथ ही एक्टिव केस बढ़कर 1241 हो गए हैं। अभी वर्तमान में संक्रमण की दर 14 प्रतिशत के करीब है। नए मिले मरीजों में सबसे अधिक मरीज धार शहर में 682, कुक्षी में 93, मनावर में 120 सहित अन्य क्षेत्रों में संक्रमित होकर होम आइसोलेशन रहकर अपना इलाज करा रहे हैं।
1241 मरीज एक्टिव
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 115 मरीज पूर्णतः स्वस्थ हो चुके हैं। ये सभी होम आइसोलेशन में भर्ती थे। साथ ही नए मरीजों के मिलने के बाद जिले में कोरोना के एक्टिव मरीज 1241 हो चुके हैं। इन मरीजों में कोविड अस्पताल में 16 मरीज भर्ती है। विभाग की टीमों द्वारा प्रतिदिन 1400 से अधिक लोगों की जांच की जा रही है।
फैक्ट फाइल
जिले की पॉजिटिव रेट – 14.22 प्रतिशत
संक्रमण से कुल मौत – 314
पिछले 24 घंटे में निगेटिव रिपोर्ट – 761
जांच हेतु भेजे गए सैंपल – 1404
होम आइसोलेशन में मरीज – 1225