गुजरात में ‘युवा हूं, लड़ सकता हूं’ स्लोगन के साथ चुनाव अभियान की शुरुआत
अहमदाबाद । उत्तर प्रदेश में “लड़की हूं, लड़ सकती हूं” स्लोगन के साथ चुनाव मैदान में उतरी कांग्रेस गुजरात में युवा हूं, लड़ सकता हूं जैसे स्लोगन के साथ अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करेगी। गुजरात में बजट सत्र से पहले विधायकों को संसदीय प्रशिक्षण के लिए आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी की आगामी रणनीति पर भी चर्चा की।
प्रदेश अध्यक्ष जगदीश ठाकुर एवं नेता विपक्ष सुखराम राठवा तथा प्रदेश प्रभारी डॉ रघु शर्मा की अगुवाई में गुजरात कांग्रेस के विधायकों को बजट सत्र में सरकार को घेरने की रणनीति के गुर सिखाए गए। कोरोना महामारी के दौरान गुजरात में हुई मौतों को लेकर कांग्रेस पहले से हमलावर है, युवाओं को रोजगार तथा महिला सुरक्षा को लेकर के भी कांग्रेस सरकार को आड़े हाथ लेने से नहीं चूक रही है।
राज्यसभा सदस्य अमीबेन याग्निक, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया, पूर्व अध्यक्ष सिद्धार्थ पटेल, पूर्व अध्यक्ष अमित चावड़ा पूर्व नेता प्रतिपक्ष परेश धनाणी आदि नेताओं की उपस्थिति में पार्टी नेताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव एवं बजट सत्र की रणनीति पर चर्चा की।