DRI ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर दो नागरिकों के पेट में छिपी हेरोइन के 165 कैप्सूल किए बरामद
गुजरात | के अहमदाबाद जिले में राजस्व खुफिया निदेशालय ने रविवार को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर युगांडा मूल के दो नागरिकों को गिरफ्तार किया है | जहां पर वे अपने पेट के अंदर छिपे 1 |81 किलोग्राम वजन की हेरोइन के 165 कैप्सूल लेकर आए थे | इस दौरान तस्करी करने के आरोप में आरोपियों के खिलाफ कस्टम व एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ़्तार कर लिया गया है |
दरअसल, इस मामले में डीआरआई अधिकारियों के मुताबिक, दोनों आरोपियों को 13 फरवरी और 15 फरवरी को अलग-अलग मामलों में अहमदाबाद एयरपोर्ट के परिसर में हिरासत में लिया गया था | इसी दौरान वहां तैनात कस्टम कर्मियों ने बिहैवियर डिटेक्शन के आधार पर संदेह होने पर पर उसकी जांच-पड़ताल की, जिसमें उन दोनों ने अपने पेट मे हेरोइन के कैप्सूल होने की बात स्वीकार की | जिसके बाद अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में उनका एक्स-रे, बॉडी स्कैन और सीटी स्कैन किया गया, जिसमें कथित तौर पर दिखाया गया था कि उनके पेट, छोटी आंत, बड़ी आंत और मलाशय में हेरोइन की मौजूदगी थी |