सूरत के पलसाणा-बलेश्वर हाईवे पर भीषण हादसा,कार में सवार दो युवक जिंदा जले
सूरत के पलसाणा-बलेश्वर हाइवे पर सोमवार को देर रात भीषण सड़क हादसे से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई है। बाइक लादकर ले जा रहे कंटेनर से अचानक एक कार टकरा गई। कार की टक्कर लगते ही कंटेनर का डीजल टैंक फट गया और दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई। कार में सवार दो युवक भी जिंदा जल गए। वहीं, कंटेनर में लोड नई बाइकें भी जलकर नष्ट हो गईं। घटना की जानकारी मिलते ही दमकलकर्मी तुरंत मौके पर पहुंच गए। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया।
सोमवार को रात करीबन 2 बजे पलसाणा-बलेश्वर हाईवे पर स्थित सहयोग होटल के पास एक बाइक से लदा कंटेनर चलथान की ओर जा रहा था। कंटेनर टर्न ले रहा था, तभी एक बेकाबू कार उसके डीजल टैंक से आकर टकरा गई। कार के टकराते ही धमाके के साथ डीजल टैंक फट गया और दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई। कार में सवार दो युवक आग में जिंदा जल गए। आग से हाईवे पर ट्रैफिक जाम हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही कामरेज फायर विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। कार के नंबर प्लेट के आधार पर दोनों की शिनाख्त हुई है।