अनूपपुर के पोड़ी रेंज में पहुंचा हाथियों का दल, ग्रामीणों में दहशत का माहौल, वन विभाग ने जारी किया अलर्ट
अनूपपुर। छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे अनूपपुर जिले में फिर 3 हाथियों ने दस्तक दी है। पोड़ी क्षेत्र में तीन हाथियों का दल पहुंचा हुआ है। जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क करने की सलाह दी है।
हाथियों की दस्तक देने से वन अमला मुस्तैद हो गया है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हाथियों का समूह पोड़ी बीट के कक्ष क्रमांक 405 बड़का ताल, खाड़ा बांध के जंगल में पहुंचा है। हाथियों की मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है। उन्हें खदेड़ने का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीणों को हाथियों के समूह से दूर रहने और सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
राहत की बात यह है कि हाथियों ने अब तक किसी प्रकार का नुकसान तो नहीं पहुचाया है। लेकिन लोगों में डर का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है हाथियों को जल्द नहीं खदेड़ा गया तो वो उत्पात मचा सकते हैं। इसलिए वन विभाग को इसके लिए कोई ठोस कदम उठाना चाहिए।