ब्रेकिंग
खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया भाटापारा में ब्राउन शुगर का कारोबारी गिरिफ़्तार,ड्रग्स विभाग निष्क्रिय,युवाओं का भविष्य अंधकार में ,गृह मंत्री त्यागपत्र देवे—सुशील शर्मा भाटापारा/सिमगा के शराब दुकानों में शराब ओवर रेट पर बिक्री की जा रही है-प्रशासन तत्काल बंद कराये-सुशील शर्मा युवा ब्राह्मण समाज भाटापारा का द्वितीय चरण का वृक्षारोपण कार्यक्रम:- युवा ब्राह्मण समाज एवं मयूर परिवहन के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण का कार्यक्र... विधायक ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री से भाटापारा को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने की रखी मांग भाटापारा को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने की मांग - विधायक ... युवा ब्राह्मण समाज भाटापारा के प्रथम आयोजन में ,श्री पावन धाम कामधेनु गौशाला मे गौ पूजन,वृक्षारोपण एवं प्रसादी का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ छत्तीसगढ़ स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल हुए, विधायक बेहतर खेल सुविधा मेरी प्राथमिकता - इन्द्र साव पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रभुराम से प्रदेश वासियों की खुशहाली की कामना की भाटापारा में राम भक्तों की टोलियों को किया सम्मानित भाटापारा शहर में आयोजित राम सप्ताह कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं एवं आमजनों की सुविधा के लिए समुचित यातायात एवं पार्किंग की व्यवस्था अपने 8 माह की नाकामी छुपाने प्रदेश सरकार विपक्ष के नेताओं को कर रही परेशान::-इंद्र साव बलौदा बाजार की घटना देश को शर्मसार करने वाली :-सत्यनारायण शर्म...

सरकारी अस्पतालों में दांतों की जांच के लिए लगाए जाएंगे शिविर, 30 जून तक चलेगा सघन अभियान

फरीदाबाद: दांतों की प्राॅपर सफाई के लिए आमजन को किया जाएगा जागरुक, गर्भवती महिलाओं और बच्चों पर रहेगा विशेष जोर।सभी सरकारी अस्पतालों मंे दांतों की जांच के लिए विशेष शिविर लगाए जाएंगे। 30 जून तक चलने वाले इस अभियान में लोगों को दांताें की प्रॉपर सफाई की जानकारी दी जाएगी। खासकर गर्भवती महिलाओं और बच्चों पर विशेष जोर दिया जाएगा। इस अभियान में दंत चिकित्सकों द्वारा लोगों को दांतों व मसूड़ों से जुड़ी बीमारियों से बचाव की जानकारी भी जाएगी बच्चों के दांतों के इलाज पर ख़ास तौर से ध्यान दिया जाएगा और ब्रश करने का सही तरीक़ा भी बताया जाएगा।डिप्टी सीएमओ डॉ. रश्मि बत्रा ने बताया कि जून के महीने में स्कूल की छुट्टी हो चुकी है। ऐसे में बच्चे अपने आसपास के स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर दांतों की जांच कराएं। इससे शरीर के बाक़ी स्वास्थ्य पर भी असर नहीं पड़ेगा। इसके अलावा ज़िले के सभी चाइल्ड केयर संस्थानों में रहने वाले बच्चें जिसमें अनाथ और फ़िज़िकली व मेंटली चैलेंज बच्चों के इलाज पर सरकार ने ख़ास ध्यान देने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि मुंह में किसी तरह की जलन होना, गाल में खिंचाव महसूस होना, लम्बे समय तक छाले, किसी बीमारी का संकेत हो सकता है। थोड़ी सी शंका होने पर अपने पास के सरकारी अस्पताल में दंत चिकित्सक को अवश्य दिखाए ताकि समय रहते उपचार किया जा सके। उन्हांेने बताया कि महीने की 9 तारीख़ को प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर सभी गर्भवती महिलाओं के दांतों की जांच, दो बार ब्रश करने की विधि और मसूड़ों का ध्यान रखने के लिए जागरुक किया जाएगा इस दौरान आंगनवाड़ी केंद्र में छोटे बच्चों के मुख की जांच करके ज़्यादा से ज़्यादा बच्चों को पास के सरकारी केंद्र में भेजकर दूध के दांतो में मसाला भरना, सड़े हुए दांतों को निकालना जैसे इलाज करवाए जाएंगे। उन्हांेने कहा कि हम सभी को फ्लोराइड युक्त टूथपेस्ट इस्तेमाल करनी चाहिए। दिन में दो बार ब्रश करना चाहिए, मुंह की बदबू से बचाव के लिए जीभ को भी ब्रश से साफ़ करना चाहिए। बीड़ी, सिगरेट और तंबाकू का सेवन करने से बचें। चिपकने वाले पदार्थ खाने से मुंह में कैविटी होने की संभावना बढ़ जाती है। डॉ. बत्रा ने बताया कि हर शनिवार को बीके अस्पताल में कमरा नंबर 23 में बच्चों के दांतों के इलाज के लिए स्पेशल कैंप भी लगाया जाएगा।