ब्रेकिंग
युवा ब्राह्मण समाज भाटापारा का द्वितीय चरण का वृक्षारोपण कार्यक्रम:- युवा ब्राह्मण समाज एवं मयूर परिवहन के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण का कार्यक्र... विधायक ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री से भाटापारा को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने की रखी मांग भाटापारा को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने की मांग - विधायक ... युवा ब्राह्मण समाज भाटापारा के प्रथम आयोजन में ,श्री पावन धाम कामधेनु गौशाला मे गौ पूजन,वृक्षारोपण एवं प्रसादी का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ छत्तीसगढ़ स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल हुए, विधायक बेहतर खेल सुविधा मेरी प्राथमिकता - इन्द्र साव पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रभुराम से प्रदेश वासियों की खुशहाली की कामना की भाटापारा में राम भक्तों की टोलियों को किया सम्मानित भाटापारा शहर में आयोजित राम सप्ताह कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं एवं आमजनों की सुविधा के लिए समुचित यातायात एवं पार्किंग की व्यवस्था अपने 8 माह की नाकामी छुपाने प्रदेश सरकार विपक्ष के नेताओं को कर रही परेशान::-इंद्र साव बलौदा बाजार की घटना देश को शर्मसार करने वाली :-सत्यनारायण शर्म... नगर साहू समाज महिला प्रकोष्ठ की बहनों ने विधायक इन्द्र साव को बांधी राखी जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा बलौदाबाजार नगर में घटित तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना के संबंध में भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव को किया गया गिर... नगर के ऐतिहासिक जय स्तंभ चौक में विधायक इन्द्र साव ने ध्वजारोहण किया, इसके पूर्व भारत माता कि मूर्ति पर माल्यार्पण कर स्वतंत्रता दिवस समारोह का शुभारं...

ग्रामीण क्षेत्रों में आज से ‘किल कोरोना अभियान’, घर-घर होगी स्‍क्रीनिंग

भोपाल। राजधानी भोपाल में शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना पांव पसारने लगा है। लिहाजा, ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए आज से ‘किल कोरोना’ अभियान शुरू किया जा रहा है। इसके तहत तीन टीमें कोरोना को मात देने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करेगी। पहली टीम में सचिव एवं ग्रामीण विकास, आशा कार्यकर्ता गांव के प्रत्येक घर में जाकर लोगों की स्क्रीनिंग करेंगी, पल्समीटर से ऑक्सीजन लेवल चेक करेंगी एवं इसकी रिपोर्टिंग सार्थक पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। प्रथम टीम के द्वारा संदिग्ध पाये गये व्यक्तियों को द्वितीय स्तर की टीम जिसमें पैरामेडीकल स्टाफ, एएनएम उनके घर जाकर उनकी प्राथमिक जांच करेंगी। इसके बाद संदिग्ध होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार में मेडीकल किट प्रदान की जाएगी। यह निर्देश गुरुवार को कलेक्टर अविनाश लवानिया की अध्यक्षता में किल कोरोना- 3 अभियान के प्रारंभ को लेकर तैयारी के संबंध में कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में दिए गए।
कलेक्टर ने कहा कि दल द्वारा प्रत्येक घर पर सर्दी, खांसी, बुखार के लक्षण वाले रोगियों का चिन्हांकन किया जाएगा। दल द्वारा प्रत्येक दिन में लगभग 100 घरों में सर्वे और स्क्रीनिग की जाकर कोरोना किट भी उपलब्ध कराई जाएगी। बुखार एवं कोरोना के लक्षण वाले संभावित रोगियों की पहचान की जाएगी, इस तरह 500 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जा सकेगी। उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर लगभग 10 प्रतिशत अर्थात 50 रोगी प्रतिदिन मिलने की संभावना होगी। कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ विकास मिश्रा को पूरी कमान सौंपते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के संक्रमण की चेन को खत्म करने के लिए पूरे प्रयास करें।
पंचायत भवन, स्कूलों में बनाए आइसोलेशन सेंटर
कलेक्टर ने कहा कि किल कोराना-3 अभियान की रणनीति के तहत ग्रामीण क्षेत्रों एवं नगर पंचायत क्षेत्रों की संपूर्ण जनसंख्या की स्क्रीनिंग की जाएगी। ग्रामीण स्तर पर जनप्रतिनिधियों और समाज सेवियों के समूह बनाकर कार्य किया जाएगा। सर्दी, खांसी एवं बुखार के मरीजों को गांव में ही आइसोलेट करने और कोविड केयर सेंटर में पहुंचाने के लिए भी कार्य किया जाएगा। आवश्यकता होने पर गांवों में समूह बनाकर स्थानीय पंचायत भवनों, स्कूलों में आइसोलेशन सेंटर बनाए जाएंगे। शहरी क्षेत्र में कोविड केयर सेंटर, फीवर क्लीनिक के बारे में लोगो को बताया जाए। जिससे अधिक से अधिक लोग उसका फायदा ले सके। शहरी क्षेत्रों में कोविड सहायता केन्द्रों के माध्यम से कोविड -19 का प्रबंधन, ग्रामीण एवं नगर पंचायत क्षेत्रों की रणनीति, ग्राम स्तर पर प्राथमिक दल का गठन किया जाये जिसमें आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं ग्राम रोजगार सहायक सम्मिलित होंगे। प्राथमिक दल में जन अभियान परिषद के प्रस्फुटन समिति के सदस्यों को भी सम्मिलित किया जाए, नगर पंचायत के लिए प्राथमिक दल में नगर पंचायत के मैदानी कर्मचारियों को भी सम्मिलित किया जाए।