सड़क पर आवारा घूम रहे 57 मवेशियों को पकड़कर कांजी हाउस पहुंचाया
बलौदाबाजार: सड़कों पर आवारा घूम रहे पशुओं को पहुंचाया जा रहा कांजी हाउस।शहर के मुख्य चौराहों से लेकर बाजारों, सार्वजनिक स्थानों और शासकीय परिसरों तक डेरा जमाए आवारा पशुओं को नगर पालिका के मेट और सफाई कर्मचारियों द्वारा काउ कैचर में भरकर कांजी हाउस पहुंचाया जा रहा है। तीन दिन में 57 आवारा मवेशियों को पकड़कर कांजी हाउस में रखा जा चुका है।यह कार्रवाई कलेक्टर रजत बंसल के आदेश और मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश्वरी पटेल के निर्देश पर हुई। निरीक्षक इत्यादि के साथ सफाई कर्मियों ने हाथों में डंडे लेकर हांका लगाते हुए गाय, बछड़ों, बैलों को शहर के भैंसा पसरा स्थित कांजी हाउस पहुंचाया। लोगों ने कहा कि इस अभियान से राहत मिली है।सड़क पर मवेशियों का झुंड रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश्वरी पटेल ने बताया कि पूरे टाउनशिप में अनाउंसमेंट कर अपने-अपने पशुओं को सड़कों पर आवारा न छोड़ने लोगों को समझाइश दी जा रही है। उसके बाद भी अपने मवेशियों को घर पर बांधकर नहीं रखते हैं और खुला छोड़ देते हैं।उन्होंने कहा कि आगे से पशुओं को पकड़कर कांजी हाउस में डाल दिया जाएगा और पांच सौ रुपए का दंड लिया जाएगा। साथ ही मवेशियों का फोटो खिंचकर मालिक का नाम व पता लिखा जाएगा। यदि इसके बाद भी नहीं माने तो, छोड़ने पर मालिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर मवेशियों वापस नहीं किए जाएंगे।