हेमंत सोरेन के खिलाफ उनके ही विधायक ने खोला मार्चा
झारखंड में ‘ऑपरेशन लोटस’ की सुगबुगाहट के बीच बगावत के सुर भी फूटना शुरू हो गए हैं। झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने अपनी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। यहां तक कि उन्होंने रविवार को नए संगठन की घोषणा भी कर दी है।हेम्ब्रम ने झारखंड बचाओ मोर्चा बनाने का एलान किया है। हालांकि, उन्होंने इसे गैर-राजनीतिक मंच बताया है, लेकिन इसके जरिए वे ऐसे मुद्दों को हवा देने की फिराक में हैं, जिनकी आड़ में वे सोरेन सरकार के खिलाफ आग उगल रहे थे।लोबिन हेम्ब्रम की अध्यक्षता में पुराने विधानसभा भवन में बैठक की गई, जिसकी अध्यक्षता लोबिन हेम्ब्रम ने की। इस दौरान राज्य के पांचों प्रमंडलों से युवाओं को संगठन में शामिल किया गया। वहीं खातियान आधारित स्थानीय नीति, नियोजन व पेसा कानून लागू करने की मांग उठाई गई। बैठक में बताया गया कि संगठन के जरिए राज्य में झारखंडी भाषा और संस्कृति के मुद्दों पर जागरूकता फैलाई जाएगी।