ब्रेकिंग
भाटापारा में ब्राउन शुगर का कारोबारी गिरिफ़्तार,ड्रग्स विभाग निष्क्रिय,युवाओं का भविष्य अंधकार में ,गृह मंत्री त्यागपत्र देवे—सुशील शर्मा भाटापारा/सिमगा के शराब दुकानों में शराब ओवर रेट पर बिक्री की जा रही है-प्रशासन तत्काल बंद कराये-सुशील शर्मा युवा ब्राह्मण समाज भाटापारा का द्वितीय चरण का वृक्षारोपण कार्यक्रम:- युवा ब्राह्मण समाज एवं मयूर परिवहन के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण का कार्यक्र... विधायक ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री से भाटापारा को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने की रखी मांग भाटापारा को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने की मांग - विधायक ... युवा ब्राह्मण समाज भाटापारा के प्रथम आयोजन में ,श्री पावन धाम कामधेनु गौशाला मे गौ पूजन,वृक्षारोपण एवं प्रसादी का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ छत्तीसगढ़ स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल हुए, विधायक बेहतर खेल सुविधा मेरी प्राथमिकता - इन्द्र साव पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रभुराम से प्रदेश वासियों की खुशहाली की कामना की भाटापारा में राम भक्तों की टोलियों को किया सम्मानित भाटापारा शहर में आयोजित राम सप्ताह कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं एवं आमजनों की सुविधा के लिए समुचित यातायात एवं पार्किंग की व्यवस्था अपने 8 माह की नाकामी छुपाने प्रदेश सरकार विपक्ष के नेताओं को कर रही परेशान::-इंद्र साव बलौदा बाजार की घटना देश को शर्मसार करने वाली :-सत्यनारायण शर्म... नगर साहू समाज महिला प्रकोष्ठ की बहनों ने विधायक इन्द्र साव को बांधी राखी

54 पंचायतें बनी हाट स्पाट, पंचायत भवनों में बनेंगे क्वारंटाइन सेंटर

ग्वालियर। कोविड-19 की पहली लहर में जिले के गांव संक्रमण से सुरक्षित थे, लेकिन दूसरी लहर गांव तक पहुंच गई है। गांव में तेजी से फैल रहे संक्रमण की वजह से करीब 54 पंचायतें कोविड का हाट स्पाट बन गई हैं। भितरवार के बाद घाटीगांव में सबसे ज्यादा कोविड के मरीज मिले हैं। दूसरी लहर में आदिवासी परिवार भी संक्रमित हुए हैं। इस स्थिति को देखते हुए अब पंचायत भवनों को क्वारंटाइन सेंटर बनाने का फैसला लिया गया है, जिससे कोविड संक्रमितों को लोगों से दूर किया जा सके। कलेक्टर ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।

गांवों में फैल रहे संक्रमण को देखते हुए पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व रोजगार सहायकों को सर्वे में लगाया गया है। वे घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य के बारे में पूछ रहे हैं। सर्वे के दौरान लोगों में खांसी, जुकाम व बुखार की शिकायतें मिल रही हैं, लेकिन लक्षण अधिक नहीं हैं। सर्वे के दौरान बीमार लोगों को दवाओं की किट भी दी जा रही है। जिले में करीब गांव की आधी आबादी का सर्वे हो चुका है। इसके अलावा प्रतिबंध भी बढ़ाए गए हैं।

आवागमन की वजह से पहुंचा संक्रमण

– घाटीगांव क्षेत्र से दिल्ली-मुंबई हाईवे निकला है। हाईवे से बड़ी संख्या में लोगों का आवागमन रहा। हाईवे के आसपास के गांवों से संक्रमण की शुरुआत हुई। इसके बाद धीरे-धीरे संक्रमण दूसरे गावों तक पहुंचा

– भितरवार में हार्वेस्टर के लिए बाहरी लोग ज्यादा आए। साथ ही शादियां होने के कारण खरीदारी के लिए यहां के लोग शहर गए थे।

– दूसरी लहर में आदिवासी परिवारों तक भी संक्रमण पहुंचा है। भितरवार व घाटीगांव में लक्षण मिलने पर प्रशासन ने जांच कराई थी।

ब्लाक आबादी संक्रमित रेड जोन आरेंज जोन ग्रीन जोन 15 मई को मिले संक्रमित

भितरवार 1.8 लाख 551 9 7 66 12

घाटीगांव 1.4 लाख 226 4 2 39 6

मुरार 1.34 लाख 163 3 11 46 0

डबरा 1.78 लाख 156 4 14 50 6

(नोट- रेड जोन में बड़ी संख्या में मरीज, आरेंज जोन में मरीज मिले। ग्रीम जोन में मरीज नहीं।)

वर्जन

बाहर से आने वाले लोगों की वजह से गांवों में संक्रमण बढ़ा है। यही कारण है कि घाटीगांव क्षेत्र में आवागमन प्रतिबंधित कर दिया है। अभी तक 18 हजार परिवारों का सर्वे किया जा चुका है। लक्षण दिखने पर लोगों को दवाएं दे रहे हैं।

संजीव खेमरिया, एसडीएम घाटीगांव