ब्रेकिंग
ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया भाटापारा में ब्राउन शुगर का कारोबारी गिरिफ़्तार,ड्रग्स विभाग निष्क्रिय,युवाओं का भविष्य अंधकार में ,गृह मंत्री त्यागपत्र देवे—सुशील शर्मा

इस दिशा में न रखें गणेश की मूर्ति

हिंदू धर्म में भगवान गणेश का विशेष महत्व है। किसी भी मांगलिक या शुभ कार्य को शुरू करने से पहले गणपति की पूजा करना अनिवार्य माना जाता है। भगवान गणेश को आनंद और खुशी का देवता माना जाता है। इसके साथ ही उन्हें विघ्न हरने वाला भी माना जाता है। इसी के कारण उन्हें विघ्नहर्ता कहते हैं।

वास्तु के मुताबिक घर में गणपति की मूर्ति या तस्वीर रखते समय दिशा का ज्ञान होना बेहद जरूरी है। क्योंकि गलत तरीके से रखी गई मूर्ति जीवन में कई संकट खड़ी कर सकती है।

घर के दक्षिण दिशा में भूलकर भी गणपति भगवान की मूर्ति नहीं स्थापित करनी चाहिए। इसके साथ ही शौचालय, डस्टबिन, स्टोर रूम, सीढ़ियों के नीचे आदि जगहों पर भी गणपति की मूर्ति स्थापित न करें।

घर में गणेश जी की मूर्ति लाते समय मुद्रा का जरूर ध्यान रखें। गणेश जी की मूर्ति ललितासन में बैठे हुए गणेश की तस्वीर या मूर्ति लाना सबसे अच्छा माना जाता है। क्योंकि यह मुद्रा शांत और शांति का प्रतिनिधित्व करती है। इसके अलावा गणपति की लेटने की स्थिति वाले तस्वीर या मूर्ति ला सकते हैं। क्योंकि गणपति जी की ऐसी मुद्रा को विलासिता, आराम और धन का प्रतिनिधित्व करती है।

गणपति जी की मूर्ति घर लाते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें कि उनकी सूंड किस दिशा की ओर है।गणेश जी ऐसी मूर्ति घर लाएं जिसमें उनकी सूंड बाई ओर की ओर झुकी हुआ है। क्योंकि यह दिशा सफलता और सकारात्मक ऊर्जा को दर्शाती है।

गणेश जी की मूर्ति घर लाते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें कि गणपति हाथ में मोदक जरूर लिए हो और उनका वाह मूषक भी है। क्योंकि मोदक गणपति जी का प्रिय भोजन है और मूषक वाहन है जो हमारे मन और भौतिक इच्छा का प्रतिनिधित्व करता है।

घर में सिर्फ एक गणेश की मूर्ति रखने की सलाह देते हैं। ऐसा माना जाता है कि एक से अधिक मूर्तियां सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह को रोकती है। इसलिए घर में भगवान गणेश की एक ही मूर्ति रखें।