ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

Elephant Attacked: हाथी ने फिर ली ग्रामीण की जान

महासमुंद।  जिला मुख्यालय से आठ किमी पर स्थित ग्राम पतेरापाली अरंड में बुधवार की रात टहलने के लिए निकले दो ग्रामीणों में से एक पर हाथी ने हमला कर दिया। वहीं, दूसरे व्यक्ति ने भाग कर अपनी जान बचाई। इस घटना की जानकारी होने पर पर वन विभाग एवं पुलिस की टीम घटना स्थल पर पंहुच गई।

हाथी भगाओ फ़सल बचाओ समिति सिरपुर के संयोजक राधेलाल सिन्हा से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात एक दतैल ने ग्राम पतेरापाली (महासमुंद) में अरंड निवासी बाबूलाल ध्रुव पिता जेठू राम उम्र 60 वर्ष को बुरी तरह से कुचल दिया, जिससे बाबूलाल की मौके पर ही मौत हो गई।

बताया जाता है कि मृतक बाबूलाल साढ़े आठ बजे के आसपास एक रिश्‍तेदार के साथ टहलने के लिए निकले थे। अचानक मुर्गी फार्म के पास हाथी के आ जाने से बाबूलाल भाग नहीं सके। हाथी ने हमला कर दिया। वहीं, युवराज ध्रुव भागकर किसी तरह अपनी जान बचा सके। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है।

जिले में हाथी की समस्या 2016 से है। इन वर्षों में 26 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। हाथी से मौत का पहला मामला 2016 में केडियाडीह (सिरपुर) से आया था। इसके बाद से यह सिलसिला थमा नहीं है। मोहंदी अरण्ड क्षेत्र में मौत की यह तीसरी घटना है।

बता दें कि महासमुंद वन परिक्षेत्र बीते तीन दिनों से भालू को पकड़ने के जुटा है। पतेरापाली की ओर से दो वर्षीय भालू सोमवार सुबह महासमुंद शहर में पहुंचा। यहां दिनभर उत्पात मचाने के बाद रात में तुमगांव की ओर भागा। वन अमला भालू को पकड़ने लगातार लगा है। लेकिन भालू अबतक पकड़ा नहीं गया। भालू की ओर अमले का ध्यान लगा रहा। इधर, सिरपुर जंगल से अरंड की ओर आ चुके दतैल में ग्रामीण की जान ले ली।

नहीं थी लोकेशन की खबर

इधर, ग्रामीणों ने बताया कि वन क्षेत्र में हाथी होने की खबर नहीं थी। वन विभाग ने भी मुनादी नहीं कराई थी। दरअसल वन विभाग का ध्यान भालू ने भटका रखा था। हाथी के तरफ़ ध्यान कम हो गया,जिससे हाथी के लोकेशन की सही जानकारी नहीं थी।