ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

पंडरी तालाब के पास बिछेगी पाइप लाइन, बनेंगी नालियां

रायपुर। महात्मा गांधी वार्ड के अंतर्गत आने वाले पंडरी तालाब के पास तकरीबन एक किलोमीटर तक करीब दस लाख की लागत से नई पाइप लाइन का विस्तार कार्य किया जाएगा। शनिवार को जोन क्रमांक तीन के अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद डा. प्रमोद साहू ने भूमिपूजन कर शुभारंभ किया। इसका काम पूरा होने से करीब ढ़ाई सौ घरों को पानी की किल्लत से निजात मिलेगी।

ज्ञात हो कि गर्मी का आगाज होते ही पंडरी तालाब के आस-पास की बस्ती में भीषण जलसंकट की स्थिति बन जाती थी। मोहल्ले वासियों को पानी की किल्लत से रोजाना दो चार होना पड़ता था। परेशान होकर मोहल्लेवासियों ने वार्ड पार्षद से इसकी शिकायत किया था। शिकायत के बाद वार्ड पार्षद डॉ. प्रमोद साहू ने तत्काल निराकरण करते हुए उन्होंने निगम अधिकारियों को निर्देशित कर शनिवार से पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया। इस अवसर पर समस्त मोहल्लेवासियों ने पार्षद का आभार जताया।

वार्ड में जलभराव की ना हो स्थिति इसलिए बनेगी नाली

नगर निगम ने बारिश को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। बारिश के मौसम में वार्डों में जल भराव की स्थिति ना हो इसके लिए नाली का निर्माण कार्य शुरू किया है। शनिवार को रायपुर महापौर एजाज ढेबर के हाथों मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड क्रमांक 46 स्थित विद्यानगर के दो अलग-अलग स्थानों में 39 लाख रुपये की लागत से गंदे पानी की सुगम निकासी के लिए श्रीफल फोड़कर एवं कुदाल चलाकर भूमिपूजन कर काम को प्रारंभ करवाया। महापौर ने नालियों के निर्माण का कार्य प्रारम्भ करवाते हुए तय समयसीमा के भीतर गुणवत्तायुक्त तरीके से काम पूरा करने का निर्देश दिया है।

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड में होगा पुल पुलिया का निर्माण

रायपुर नगर निगम अंतर्गत आने वाले डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड क्रमांक 61 में तीन करोड़ 58 लाख रुपये की लागत से आठ अलग-अलग जगहों पर सीसी रोड, पुलिया एवं नाली निर्माण का कार्य किया जाएगा। ठीक इसी प्रकार चंद्रशेखर आजाद वार्ड क्रमांक 60 में एक करोड़ 99 लाख 36 हजार रुपये की लागत से 16 स्थानों पर गन्दे पानी के निकास की सुगम व्यवस्था करवाने नई नालियों के निर्माण का काम किया जाएगा।

निगम ने तीन माह के अंदर से पूरा करने का लक्ष्य रखा है। गन्दे पानी की सुगम निकासी के लिए नाली निर्माण के नये विकास कार्य वार्ड में प्रारम्भ होने पर वार्ड पार्षद सावित्री जयमोहन साहू ने महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, लोक कर्म विभाग अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, जोन छह की जोन अध्यक्ष श्रीमती निशा देवेन्द्र यादव को वार्डवासियों की ओर से धन्यवाद दिया।