ब्रेकिंग
भाटापारा में ब्राउन शुगर का कारोबारी गिरिफ़्तार,ड्रग्स विभाग निष्क्रिय,युवाओं का भविष्य अंधकार में ,गृह मंत्री त्यागपत्र देवे—सुशील शर्मा भाटापारा/सिमगा के शराब दुकानों में शराब ओवर रेट पर बिक्री की जा रही है-प्रशासन तत्काल बंद कराये-सुशील शर्मा युवा ब्राह्मण समाज भाटापारा का द्वितीय चरण का वृक्षारोपण कार्यक्रम:- युवा ब्राह्मण समाज एवं मयूर परिवहन के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण का कार्यक्र... विधायक ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री से भाटापारा को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने की रखी मांग भाटापारा को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने की मांग - विधायक ... युवा ब्राह्मण समाज भाटापारा के प्रथम आयोजन में ,श्री पावन धाम कामधेनु गौशाला मे गौ पूजन,वृक्षारोपण एवं प्रसादी का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ छत्तीसगढ़ स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल हुए, विधायक बेहतर खेल सुविधा मेरी प्राथमिकता - इन्द्र साव पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रभुराम से प्रदेश वासियों की खुशहाली की कामना की भाटापारा में राम भक्तों की टोलियों को किया सम्मानित भाटापारा शहर में आयोजित राम सप्ताह कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं एवं आमजनों की सुविधा के लिए समुचित यातायात एवं पार्किंग की व्यवस्था अपने 8 माह की नाकामी छुपाने प्रदेश सरकार विपक्ष के नेताओं को कर रही परेशान::-इंद्र साव बलौदा बाजार की घटना देश को शर्मसार करने वाली :-सत्यनारायण शर्म... नगर साहू समाज महिला प्रकोष्ठ की बहनों ने विधायक इन्द्र साव को बांधी राखी

प्रदूषण की मार झेल रहे गांवों में अब बहेगी विकास की गंगा

बिलासपुर। पहले खनिज पदार्थों को जमकर दोहन करो और फिर प्रदूषण में जी रहे लोगों के लिए विकास की गंगा बहाओ। कुछ इसी तर्ज पर राज्य सरकार ने जिले के गौण खनिजों के उत्खनन के कारण प्रदूषण से प्रभावित क्षेत्रों में विकास की गंगा बहाने के लिए अपना पिटारा खोल दिया है।

डीएमएफ फंड से 12 करोड़ 21 लाख स्र्पये स्वीकृत किए गए हैं। इस राशि से प्रभावित गांवों के रहवासियों के लिए बुनियादी सुविधा मुहैया कराई जाएगी। जिला खनिज न्यास संस्थान (डीएमएफटी) की शासी परिषद की बैठक में बिलासपुर जिले के प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष खनन प्रभावित गांवों में 12 करोड़ 21 लाख रुपये के 113 कार्याें की स्वीकृति दी गई।

बैठक की अध्यक्षता गृह एवं जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए की। सोमवार को हुई वर्चुअल बैठक में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान योजना के तहत जिले के कुपोषित बच्चों के लिए अतिरिक्त आहार के लिए एक करोड़ नौ लाख 64 हजार रुपये स्वीकृति के लिए अनुमोदन किया गया।

प्रभारी मंत्री साहू ने कहा कि विशेषज्ञों द्वारा कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका जताई जा रही है। इससे निपटने के लिए ठोस रणनीति बनाते हुए आवश्यक तैयारी कर ली जाए। यह संभावना जताई जा रही है कि तीसरी लहर में बच्चे अधिक प्रभावित होंगे।

कलेक्टर डा. सारांश मित्तर ने डीएमएफ की गाइडलाइन के अनुसार अप्रत्यक्ष प्रभावित क्षेत्रों में कुल व्यय राशि का 60 प्रतिशत एवं प्रत्यक्ष प्रभावित क्षेत्र में 40 प्रतिशत व्यय करने के लिए प्रस्ताव अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया।

अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के उन्न्यन के लिए 75 लाख

अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना के तहत मंगला, लाला लाजपत राय एवं तारबाहर में उन्न्यन कार्य के लिए 75 लाख एवं मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत एक करोड़ नौ लाख 64 हजार इस प्रकार कुल 12 करोड़ 21 लाख राशि की कार्ययोजना का प्रस्ताव शासी समिति के समक्ष अनुमोदन के लिए रखा गया।

विधायकों ने दिए सुझाव

शासी समिति के सदस्य संसदीय सचिव एवं तखतपुर विधायक रश्मि सिंह, बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय, मस्तूरी विधायक डा. कृष्णमूर्ति बांधी एवं बेलतरा विधायक रजनीश सिंह ने अपने-अपने क्षेत्रों के प्रस्ताव रखे एवं सुझाव भी वर्चुअली उपस्थित होकर दिए। वर्चुअल बैठक में अशासकीय सदस्य व शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद नायक समेत अन्य की मौजूदगी रही।