सीओ बोले- शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं त्योहार, अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
सिद्धार्थनगर: डुमरियागंज थाने में आने वाले त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई।डुमरियागंज थाने में नवरात्र, दुर्गा पूजा और दशहरा को लेकर पीस कमेटी की बैठक एसडीएम अभिषेक पाठक और सीओ महेंद्र सिंह राणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। आगामी त्योहारों के दृष्टिगत शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग को देखते हुए एसडीएम अभिषेक पाठक व सीओ महेंद्र सिंह राणा ने बैठक की।क्षेत्र के संभ्रात व्यक्तियों, मूर्ति स्थापित करने वाले लोगों और डीजे संचालकों और धर्मगुरुओं के साथ सीओ ने शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार को मनाने की अपील की। सीओ ने कहा कि हर त्योहार हमें आपसी प्रेम और भाईचारगी की सीख देते हैं, इसलिए त्योहार मिल-जुलकर मनाएं। शांति भंग करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।डुमरियागंज थाने में आने वाले त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई।किसी भी घटना की पुलिस को दें सूचनागांव में होने में घटित होने वाली घटनाओं के संबंध में तत्काल पुलिस को सूचित करें। साथ ही त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रेरित किया गया। वहीं ग्राम प्रधान हल्लौर तकीब रिज्वी ने सभी लोगों से अपील किया कि आने वाला त्योहार सभी लोग शांतिपूर्वक ढंग से मनाएं।मिलकर रहना ही भारतीय संस्कृतिपंडित राकेश शास्त्री ने कहा कि सभी धर्मों का सम्मान करना और आपस में मिलजुलकर रहना ही भारतीय संस्कृति है। इस संस्कृति को बचाकर रखना सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। थानाध्यक्ष संजय मिश्रा, भोला सोनी, पप्पू पांडेय, दिलीप पाण्डेय उर्फ छोटे, जहीर प्रधान, मोहम्मद नसीम, विष्णु श्रीवास्तव, शमसुद्दीन, मौलाना मुफ्ती एहसानउल्लाह आदि मौजूद रहे।