ब्रेकिंग
ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया भाटापारा में ब्राउन शुगर का कारोबारी गिरिफ़्तार,ड्रग्स विभाग निष्क्रिय,युवाओं का भविष्य अंधकार में ,गृह मंत्री त्यागपत्र देवे—सुशील शर्मा

इटावा डीएम कार्यालय के बाहर किसानों का प्रदर्शन, पीड़ित बोले सुनवाई नही तो करेंगे आत्मदाह

इटावा: डीएम कार्यालय के बाहर किसानों का प्रदर्शनइटावा कलेक्ट्रेट में किसानों ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। किसान अपने अपने परिवारों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। ज्ञापन देकर जमीन का मुआवजा देने की गुहार लगाई है। पिछले पंद्रह दिनों से दर्जनों किसान आवास विकास के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे है। लेकिन कोई अधिकारी उनकी सुनवाई करने के लिए किसानों के पास अब तक नही पहुंचा। इसी बात से नाराज किसान कलेक्ट्रेट में आज फिर से प्रदर्शन करने पहुंचे।शहर में सूत मिल पर आवास विकास और कोऑपरेटिव बैंक के कब्जा खाली कराने की मांग जोर पकड़ रही है। आवास विकास परिषद गेट पर आधा सैंकड़ा किसान, मजदूर अपनी मांगों को लेकर हिन्द किसान मजदूर पार्टी के बैनर तले अनिश्चिकालीन धरने पर पिछले पंद्रह दिन से बैठे है। लेकिन कोई अधिकारी उनसे मिलने उनका हाल जानने अब तक नही पहुंचा। जिससे किसानों की नाराजगी सरकार और प्रशासन के लिए बढ़ गई है। जिससे नाराज किसान और उनके परिवार के सैंकड़ों लोग हाथों में तख्तियां लेकर आज शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंच गये। किसानों ने डीएम कार्यालय पर पहुंचकर जोरदार नारेबाजी की और अपनी मांगों का ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा।गौर तलब है कि सूत मिल की भूमि के मुआवजे को लेकर भू स्वामी काफी लंबे समय से लड़ाई लड़ रहे है। लेकिन अधिकारी व विभाग एक दूसरे के ऊपर जिम्मेदारी डालकर पल्ला झाड़ रहें है। सूत मिल अधिकारी के भूमि बेचने से इनकार कर रहे है। लेकिन आवास विकास परिषद भूमि को 100 करोड़ में खरीदने का दावा कर रही है और भुगतान के तौर पर सूत मिल विभाग को रकम देने की बात किसानों से कह रही है।किसानों का आरोप है कि करीब 60 किसानों की लगभग 214 बीघा भूमि सूत मिल निर्माण में 1959 पर ली गई थी। जिसमें यह अनुबंध हुआ था जब तक यह मिल संचालित है तब तक इन किसानों की भूमि सूत मिल की रहेगी लेकिन जब मिल बन्द होगी तो इनकी भूमि किसानों को वापस दी जाएगी। या फिर इसका इन किसानों को मुआवजा दिया जायेगा। 1998 में यह मिल बन्द हो गयी। और किसानों की भूमि का मुआवजा देने का विभाग ने वादा किया। लेकिन भूमि का मुआवजा इतना कम था जिसको लेने से किसानों ने इनकार कर दिया। जिसके बाद मामला उच्च न्यायालय पहुंचा जिसमें सभी भू स्वामियों को निर्धारित मुआवजा देने के आदेश दिए गये। जिसके बाद से अब तक उस भूमि पर आवास विकास के आवास, कॉपरेटिव बैंक का निर्माण हो चुका है। लेकिन किसानों को उनका हक अब तक नही दिया गया।इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से रवि कुमार, जय सिंह, किशन सिंह, जीतू, अवनीश, दीपू, बृंदाबन, राम औतार, जगदीश, रामप्रकाश, राधेश्याम, छोटू, मीरा देवी, अमित, सिंकू, आकाश चौधरी, मुंसी, सुनीता, अवदेश देवी, निर्मला देवी, आरती देवी, संतोष कुमारी शामिल रहे।