ब्रेकिंग
ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया भाटापारा में ब्राउन शुगर का कारोबारी गिरिफ़्तार,ड्रग्स विभाग निष्क्रिय,युवाओं का भविष्य अंधकार में ,गृह मंत्री त्यागपत्र देवे—सुशील शर्मा

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना, पुलिस चौकी के पास ही है एटीएम

गोंडा: गोंडा जिले में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं चोरी की घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे। चाहे वह एटीएम से पैसा चुराने का हो या किसी से घर से कीमती सामान या नगदी, जेवरात चोरी करने का मामला हो एक ऐसा ही ताजा मामला जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत बड़गांव पुलिस चौकी के बगल में लगे एक एटीएम के अंदर दो चोर घुसते हैं। एटीएम का लॉक तोड़ कर दो शातिर चोर एटीएम में फंसे ₹10000 निकालकर रफूचक्कर हो जाते हैं। चोरी की पूरी घटना एटीएम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।दो आरोपियों ने घटना को दिया अंजामदरअसल, 29 सितंबर को केनरा बैंक का खाता धारक बिजली विभाग के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी पवन कुमार वर्मा ने एटीएम इस्तेमाल कर अपने होमलोन खाते से दस हजार की रकम एटीएम से निकालने की प्रक्रिया की लेकिन खाते से कटने के बावजूद रकम मशीन से नहीं निकली। जब उसने इसकी शिकायत बैंक मैनेजर से की तब उन्होंने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर उसकी रकम दो चोरों द्वारा लॉक निकाल लेने की बात उसे बतायी। घटना की शिकायत पवन ने बैक को लिखित की है। उधर, बैक मैनेजर के अनुसार घटना की सूचना पुलिस को दी गयी है। हालांकि साइबर चोर पुलिस की पकड़ से अभी तक दूर है।दरअसल बैंक के एटीएम से ₹10000 निकालने के लिए गया था। एटीएम से पैसा निकालने के दौरान एटीएम से उसका पैसा नहीं निकला और खाते से ₹10000 कट गया। पैसा एटीएम के लाकर में फंस गया था। पीछे खड़े दो शातिर चोरों ने फटाफट एटीएम का लॉक तोड़कर ₹10000 लेकर रफूचक्कर हो गए वहीं पीड़ित ने अपने पूरे मामले की शिकायत पुलिस में की है। दोनों चोरों का एटीएम का लॉक तोड़कर पैसा निकालते सीसीटीवी में कैद हो गया है।वही नगर कोतवाल पंकज सिंह ने बताया कि एक खाताधारक एटीएम में पैसा निकालने गया था पैसा निकालते समय उसका पैसा एटीएम में फंस गया था। 2 शातिर चोर एटीएम का लाकर तोड़कर कर पैसा निकालते हुए सीसीटीवी में कैद हुए हैं। सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।