25 हजार के 2 इनामी सहित पशु तस्कर गिरफ्तार; आरोपियों पर दर्ज हैं 19 मुकदमें
आजमगढ़: आजमगढ़ पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी कलीम को किया गिरफ्तार।आजमगढ़ में 6 घंटे में 3 मुठभेड़ में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें 2 पशु तस्कर हैं जबकि दो इनामी अपराधी हैं। घायल बदमाश तबरेज उर्फ जहूर और कलीम हैं। आरोपियों के कब्जे से 2 तमंचा, कारतूस और चोरी की बोलेरो मिली है। कलीम के खिलाफ 18 और तबरेज पर 19 गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।फूलपुर थाने के इंस्पेक्टर अनिल सिंह चेकिंग करवा रहे थे। इस दौरान एक बोलेरो काे रोकने का प्रयास किया। तो गाड़ी से 4 लोग उतरकर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी की। तो एक बदमाश ने फायरिंग कर दी। पुलिस के जवाबी हमले में 2 बदमाशों के पैर में गोली लगी। जबकि 2 भागने में कामयाब रहे।आजमगढ़ पुलिस ने 25 हजार के इनामी और 19 मुकदमें के आरोपी तबरेज को किया गिरफ्तार।फरार इन दोनों आरोपियों पर जिले के एसपी अनुराग आर्य ने 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था। जिले के एसपी ग्रामीण राहुल रूसिया ने बताया कि इन दोनों आरोपियों के विरूद्ध आजमगढ़, अम्बेडकरनगर, संतकबीरनगर, गोरखपुर जिले में मुकदमें दर्ज हैं।आजमगढ़ जिले की पुलिस ने पशु तस्कर आलम को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार।पशु तस्कर का दूसरा साथी गिरफ्तारआजमगढ़ पुलिस ने रविवार देर रात मुठभेड़ में पशु तस्कर आसिफ को गिरफ्तार किया था। आसिफ का साथी शाह आलम उर्फ भोनू उर्फ सोनू फरार हो गया था जिसे पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। इन पशु तस्करों पर 22 सितंबर की रात पुलिस चेकिंग कर रही थी, तब पशु तस्कर पुलिस की जीप में जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गए थे। इस टक्कर में पुलिस कर्मियों के साथ होमगार्ड को भी चोट लगी थी।पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी। इसी बीच देवगांव इंस्पेक्टर गजानंद चौबे को चेकिंग के दौरान एक बाइक आती दिखी। चेतावनी के बाद भी जब बाइक सवार नहीं रुका और पुलिस पर फायर कर दिया। इसी जवाबी फायरिंग में बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी। घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। आरोपी के कब्जे से तमंचा, बाइक बरामद हुई है। अभियुक्त के ऊपर अम्बेडकरनगर, जौनपुर और आजमगढ़ में 18 मुकदमें दर्ज हैं।आजमगढ़ पुलिस ने पुलिस टीम पर हमला करने वाले गो तस्कर आसिफ को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार।