किराएदार ने काटे थे 108 वर्षीय बुजुर्ग महिला के पंजे
राजस्थान में 108 वर्षीय बुजुर्ग महिला के पंजे काट कर चांदी के कड़े लूटने का पुलिस ने खुलास कर दिया है। पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अपराध अजयपाल लांबा ने प्रेस वार्ता में कहा कि आरोपी को टोडाभीम से गिरफ्तार कर लिया। वहीं, इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया है। बता दें बास बदनपुरा मीणा कॉलोनी में 9 अक्टूबर की सुबह तकरीबन 5 बजे घर के बरामदे में अकेली मौजूद 108 वर्षीय जमुना देवी के दोनों पैरों के पंजों को बेरहमी से काट कर चांदी के कड़े और गले से सोने का जोल्या लूटा गया था।
पुलिस के अनुसार आरोपी कुछ साल पहले वृद्धा के मकान में ही किराए पर रहा करता था और तब से ही उसकी नजर वृद्धा के पैरों में पहने हुए चांदी के कड़ों पर थी। इस पूरी वारदात का खुलासा मंगलवार एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने किया। उन्होंने कहा कि लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी जयपुर छोड़कर फरार हो गया था। जिसे ट्रेडिशनल पुलिसिंग और टेक्निकल इनपुट के आधार पर गिरफ्तार किया गया।