ब्रेकिंग
ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया भाटापारा में ब्राउन शुगर का कारोबारी गिरिफ़्तार,ड्रग्स विभाग निष्क्रिय,युवाओं का भविष्य अंधकार में ,गृह मंत्री त्यागपत्र देवे—सुशील शर्मा

एयरटेल कर्मी बनकर ठगा; 156 का रिचार्ज करने पर बाइक-LCD जीतने का प्रलोभन दिया

पानीपत:  हरियाणा के पानीपत शहर के आजाद नगर में रहने वाले एक फैक्ट्री के मास्टर से 1.49 लाख की साइबर ठगी हो गई है। बदमाशों ने एयरटेल कंपनी कर्मी बनकर बातचीत की। मास्टर को 156 रुपए का रिचार्ज करने पर बाइक और LCD जीतने का प्रलोभन दिया।इसके बाद विभिन्न तरह के टैक्स के नाम पर उससे कुल 1 लाख 49 हजार 700 रुपए ठग लिए। मास्टर को उसके साथ हुई ठगी का तब पता लगा, जब उसके द्वारा दिए गए ऑफर्स में से एक भी बात पूरी नहीं हुई। इसके बाद ठग ने फोन बंद कर दिया। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।विनोद नाम के ठग को किए गए रुपए ट्रांसफर।रुपए दोगुना करने का भी दिया झांसामॉडल टाउन थाना पुलिस को दी शिकायत में संतोष ने बताया कि वह मूल रूप से गांव बारा तेतरिया, जिला औरंगाबाद (बिहार) का रहने वाला है। इन दिनाें वह आजाद नगर गली नंबर 3 में किराये पर रहता है। 30 सितंबर की दोपहर करीब 2:30 बजे उसके मोबाइल फोन पर एक कॉल आई।कॉल करने वाले ने बताया कि वह एयरटेल कंपनी से बात कर रहा है। उसने उसे लालच दिया कि अगर वह 156 रुपए का रिचार्ज करेगा तो उसे गिफ्ट में एक बाइक व एक LCD मिलेगी। लालच में आकर संतोष ने रिचार्ज कर दिया। इसके बाद उसने बाइक के दस्तावेजों के लिए 12 हजार 500 रुपए फोन पे के माध्यम से मंगवा लिए।कुछ देर बाद कॉलर ने कहा कि 40 हजार 500 रुपए भेज दो, कुछ ही देर में दोगुना करके वापस भेज देगा। संतोष ने उसे 40500 रुपए फोन पे कर दिए। इसके बाद उसने फिर किसी अन्य तरीके का प्रलोभन देकर 10 हजार, 7 हजार व 29 हजार 800 रुपए की 3 ट्रांजेक्शन और अपने खाते में करवा ली।1 अक्टूबर को उसकी दूसरे नंबर से कॉल आई, जिसने GST के नाम पर उससे 29 हजार 900 व 20 हजार रुपए और ले लिए। कुल मिलाकर ठग ने बातों में उलझाकर उससे कुल 1 लाख 49 हजार 700 रुपए ट्रांसफर करवा लिए।