ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह के घर से ईडी निकली बाहर, आरपी सिंह को ईडी अपने साथ दफ्तर ले गई छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेता गिरीश देवांगन, देवेंद्र यादव, रामगोपाल अग्रवाल, सन्नी अग्रवाल, विनोद तिवारी, आरपी सिंह के घर सुबह ईडी छापा छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी कांग्रेसी नेताओं घर में ईडी की रेड गिरीश देवांगन, रामगोपाल अग्रवाल, सन्नी अग्रवाल, विनोद तिवारी के घर पर पड... नजूल शाखा का भाटापारा से बलौदाबाजार जाना दुर्भाग्यपूर्ण -आशीष जायसवाल किसान हित में भूपेश सरकार समर्पित-सुशील शर्मा छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनेगी और सीएम आदिवासी होगा- पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर छत्तीसगढ़।पिछड़े सुदूर इलाके में पैर पसार कर अब धर्मांतरण कि आंच शहर तक पहुंच रही, कोचिंग सेंटर में धर्मांतरण जैसी गतिविधियों को संचालित करने का मामला... बलौदा बाजार भाटापारा जिले में अत्यधिक ठंड के चलते बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 5 से 7 जनवरी तक स्कूलों में अवकाश घोषित आरक्षण को लेकर भारतीय जनता पार्टी के सांसद ,पूर्व सांसद , विधायक ,पूर्व विधायक प्रदेश पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने आज रायपुर के आंबेडकर चौक में धरन... नारायणपुर में स्थानीय आदिवासियों के ऊपर मिशनरी हमलें की जांच पड़ताल करने जा रहे भाजपा नेताओं को प्रशासन ने रोक , शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर हुई नारेब...

WhatsApp पर आया मज़ेदार फीचर, अब ये लकी यूजर्स वन-टू-वन चैट में कर पाएंगे Poll क्रिएट- जानिए कैसे करेगा काम

WhatsApp Polls feature: वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए खास फीचर लेकर आया है. इस फीचर की मदद से चुंदिंदा यूजर्स पोल क्रिएट कर पाएंगे.

WhatsApp Polls feature: WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है. फिलहाल कंपनी ने अपने नए फीचर्स की टेस्टिंग शुरू की है, जिसमें से कुछ को बीटा टेस्टर्स के लिए रोल आउट भी कर दिया गया है. हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुासर, मेटा के स्वामित्व वाला यह इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप Polls क्रिएट करने की सुविधा को वन-टू-वन चैट्स में भी रोल आउट कर रहा है. हालांकि, फिलहाल यह फीचर कुछ लकी बीटा टेस्टर्स के लिए आया है. इस फीचर की मदद से यूजर्स एक पोल क्रिएट करके उसे शेयर कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे करेगा ये फीचर काम.

WHATSAPP POLLS फीचर

वॉट्सऐप के अपकमिंग फीचर्स पर अपनी नजर बनाए रखने वाली वेबसाइट WAbetainfo ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp कुछ बीटा टेस्टर्स को वन-टू-वन चैट के लिए Polls फीचर रोल आउट कर रहा है.

इससे पहले कंपनी ने कुछ बीटा टेस्टर्स को व्हाट्सऐप ग्रुप में अन्य सदस्यों के साथ शेयर करने के लिए पोल बनाने की सुविधा दी थी। अब Android 2.22.23.12 के लिए WhatsApp beta अपडेट में कुछ रेंडम यूजर्स वन-ऑन-वन चैट में Polls क्रिएट कर पा रहे है.

कैसे करेगा काम?

इस फीचर की मदद से पोल क्रिएट करके यूजर जल्दी से एक प्रश्न पूछ सकते हैं और कुछ डिफॉल्ट ऑप्शन दे सकते हैं ताकि आप यह जान सकें कि किस ऑप्शन को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं. रिपोर्ट में स्क्रीनशॉट भी दिया गया है.

इसके अनुसार, यूजर्स वन-टू-वन चैट में शेयर करने के लिए पोल क्रिएट कर पा रहे हैं. इसका इंटरफेस बिल्कुल ग्रुप जैसा ही है. पहले यह समय नहीं आ रहा था कि व्हाट्सऐप यूजर्स को अपनी पर्सनल चैट में पोल बनाने की सुविधा क्यों दे रहा था, लेकिन जब आपके पास पहले से ही अलग-अलग ऑप्शन हों तो यह कुछ पूछने का एक मजेदार तरीका हो सकता है.

वन-टू-वन चैट में पोल बनाने की एबिलिटी कुछ लकी बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है. उन्हें Google Play Store से एंड्रॉइड के लिए व्हाट्सऐप के लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड करना होगा. अगर इसके बाद भी आपको यह फीचर नहीं मिल रहा है तो परेशान न हों. जल्द ही इसे अन्य यूजर्स के लिए भी रोल आउट किया जाएगा.