हेलीकॉप्टर दुर्घटना : शहीद जवान को 5 महीने की बच्ची ने दी मुखाग्नि
जयपुर। अरुणाचल प्रदेश में शुक्रवार को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए हनुमानगढ़ के विकास भांभू और झुंझुनूं के रोहिताश्व कुमार का सोमवार को उनके पैतृक गांव में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। हनुमानगढ़ के तलवाड़ा थानाधिकारी लाल बहादुर ने सोमवार को बताया कि मेजर विकास भांभू का रामपुरा गांव में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया और उनकी 9 महीने की बेटी ने उन्हें मुखाग्नी दी।
पांच माह की बिटिया ने दी मुखाग्नि
झुंझुनूं के रोहिताश्व कुमार खैरवा का पार्थिव शरीर उदयपुरवाटी के गुढ़ा से तिरंगा रैली के रूप में पोषणा गांव अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि रोहिताश्व कुमार के पैतृक गांव पोषणा में शहीद का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उन्हें उनकी पांच माह की बेटी रितिका ने मुखाग्नि दी। इस अवसर राजस्थान के मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा, बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ साथ सेना, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद थे। मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा ने कहा कि कुमार के परिजनों को ईश्वर यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।