ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

यात्रियों के साथ अब मवेशी मालिकों को भी समझाइश दे रहे आरपीएफ के जवान

भोपाल। रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा करने वाले आरपीएफ के जवान अब मवेशी मालिकों को भी समझाइश दे रहे हैं। ये जवान अपने थाना और चौकी क्षेत्रों में रेलवे ट्रेक के किनारे बसे गांवो में जाकर लोगों से कह रहे हैं कि रेलवे ट्रैक के आसपास मवेशियों को ना जाने दें। अकेला और खुला तो बिल्कुल ना छोड़ें। निगरानी के अभाव में कई बार मवेशी रेलवे ट्रैक पर आ जाते हैं और ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो जाती है। इससे मवेशी मालिकों को तो नुकसान होता ही है, ट्रेनों की गति भी प्रभावित होती है। किसी दिन बड़ा हादसा भी हो सकता है इसलिए मवेशियों को रेलवे ट्रैक के आसपास आने से रोकने के लिए यह कवायद की जा रही है।
भोपाल रेल मंडल की तरफ से बताया गया है कि कुछ मवेशी मालिकों के गैर-जिम्मेदाराना रवैया के कारण मवेशियों के रेल पटरी पर आने की घटना बढ़ रही है। इन्हें रोकने के लिए पूरे मंडल में जन-जागरण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मंडल के सभी आउट पोस्टों के प्रभारियों तथा रेल पथ निरीक्षकों के नेतृत्व में रेल सुरक्षा बल कार्मियों द्वारा अपने कार्यक्षेत्र में रेल पटरी के किनारे मवेशियों को चराने वाले लोगों से मिलकर उनको समझाया जा रहा है। इसी सिलसिले में रेल सुरक्षा बल आउटपोस्ट होशंगाबाद द्वारा होशंगाबाद पवारखेड़ा के बीच रेल लाइन के किनारे बसे गाँव बुधवाङा, आगरा, ब्यावरा एवं आदमगढ के लोगों को जागरूक किया।
हो सकती है छह माह की जेल
समझाइश देने के बावजूद रेलवे ट्रैक के आसपास मवेशी खुले छोड़े और उनके ट्रैक पर आने से कोई रेल घटना दुर्घटना हुई तो संबंधित मवेशी मालिक के खिलाफ रेलवे धारा 147 के तहत कड़ी कार्रवाई कर सकता है। इसके तहत छह महीने की जेल और 500 व 1000 रुपए के जुर्माने का नियम है। डीआरएम उदय बोरवणकर की तरफ से ने कहा है कि नुकसान से बचने के लिए मवेशी मालिकों को अपने मवेशी रेलवे ट्रैक के आसपास खुले नहीं छोड़ने चाहिए।