महालक्ष्मी पूजा मूर्ति विसर्जन में जाते समय की मारपीट, तीन पर मुकदमा, गिरफ्तार
गोंडा। गोंडा में इटियाथोक थाना क्षेत्र में महालक्ष्मी पूजा मूर्ति विसर्जन में शामिल होने गए एक नेत्रहीन साधु की दूसरे समुदाय के लोगों ने पिटाई कर दी। वहीं मारपीट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सीओ सदर विनय कुमार सिंह पीड़ित साधु से घटना की जानकारी ली। पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। पीड़ित साधु की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।मोतीगंज थाना क्षेत्र के पंडित पुरवा गांव के रहने वाले नेत्रहीन साधु ओमप्रकाश तिवारी मां लक्ष्मी पूजा कार्यक्रम में इटियाथोक के लोहसीसा से गांव गए थे। मूर्ति विसर्जन में शामिल होने के लिए इटियाथोक जा रहे थे। रास्ते में दूसरे समुदाय के लोगों ने साधु ओमप्रकाश तिवारी से गाली गलौज करते हुए मारपीट की। सूचना पर सीओ सदर विनय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। साधु को कार्रवाई का भरोसा दिया।पीड़ित साधु की तरफ से पुलिस को दी गई तहरीर।तहरीर में पीड़ित ने बताया कि दूसरे समुदाय के लोगों ने उसके साथ गाली गलौज की। फर्जी साधु बताते हुए पीटने लगे। सीओ सदर विनय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को तहरीर लेकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस ने तीन आरोपियों पर केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।