BSNL कर्मचारियों से कहा- वहां नेटवर्क नहीं आता, व्यवस्था कराएं
हरदा: हरदा कलेक्टर ऋषि गर्ग ने भारत संचार निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक व अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि हरदा जिले के दूरस्थ आदिवासी बाहुल क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क ना आने से वहां के निवासियों को काफी परेशानी होती है और उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने में दिक्कत आती है। इसलिए इन वन ग्रामों में बीएसएनएल का मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध हो, इसके लिए व्यवस्थित कार्य योजना बनाकर काम करें।बैठक में वन विभाग के साथ-साथ विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी भी मौजूद थे। बीएसएनएल के अधिकारियों ने बताया कि भारत सरकार की “मिशन 500 डेज” योजना के तहत नेटवर्क विहीन क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध कराने के लिए अतिरिक्त टावर लगाने का काम होना है। इसके लिए कार्यवाही शुरू हो चुकी है। संबधित विभागों से अनुमति मिलते ही कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।