ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

कोरोना की दूसरी लहर में अब तक 594 डॉक्‍टरों की मौत, दिल्‍ली में सबसे ज्‍यादा ने गंवाई जान

नई दिल्‍ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान अब तक 594 डॉक्‍टरों की मौत हो चुकी है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज करते हुए सबसे ज्‍यादा 107 डॉक्‍टरों की मौत दूसरी लहर के दौरान देश की राजधानी में हुई है। इसके बाद बिहार में 96 और उत्‍तर प्रदेश में 67 डॉक्‍टरों ने कोरोना संक्रमित होकर अपनी जान गंवाई है।

कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान हमारे फ्रंट लाइन वर्कर्स अपनी जान की परवाह किए बगैर, मरीजो की सेवा में जुटे हुए हैं। इस दौरान काफी डॉक्‍टर्स अपने घर-परिवार से भी दूरी बनाए हुए हैं। आइएमए के मुताबिक, दिल्‍ली, बिहार और उत्‍तर प्रदेश के बाद राजस्‍थान का नंबर आता है, जहां 43 डॉक्‍टरों ने अपनी जान कोरोना संक्रमित होने के बाद गंवाई है। वहीं, झारखंड में 39, तेलंगान और आंध्र प्रदेश में 32-32, गुजरात में 31 और पश्चिम बंगाल में अब तक कोरोना संक्रमित होने के बाद 25 डॉक्‍टरों की जान गई है।

बता दें कि आइएमए के मुताबिक, कोरोना महामारी की कोविड-19 महामारी की पहली लहर के दौरान 748 डॉक्टरों की संक्रमण से मौत हुई थी। कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों को याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भावुक हो गए थे।

देशभर में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में 2,83,06,274 लोग आ चुके हैं। वहीं, 3,35,105 लोगों की मौत इस जानलेवा संक्रमण के कारण हो चुकी है। देश में अब भी सक्रिय मामलों की 17,90,351 है। हालांकि, ये संख्‍या तेजी से कम हो रही है।