2 मवेशियों की जलने से मौत, 3 घायल, 6 लाख का नुकसान
रायसेन: रायसेन के बेगमगंज में एक किसान के मकान में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से 2 मवेशियों की मौत हो गई। वहीं 3 मवेशी घायल हो गए। आग से घर का पूरा सामान भी जल गया। जानकारी के अनुसार, बेगमगंज के करहोला गांव निवासी किसान टीकाराम गौर के मकान में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई।आग इतनी भयानक थी कि घर गृहस्थी का पूरा सामान जलकर खाक हो गया। वहीं मवेशी भी आग की चपेट में आ गए। जिसमें दो मवेशियों की मौके पर ही जलने से मौत हो गई। वहीं 3 मवेशी घायल हो गए। आग की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। वहीं, आगजनी की इस घटना में छह लाख का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाने के प्रयास किए गए पर आग काबू में नहीं हो पाई।