चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने रोड डायवर्ट किया; वैकल्पिक मार्ग अपनाने को कहा
चंडीगढ़: चंडीगढ़ में छठ के त्योहार को लेकर मनीमाजरा के शिवालिक गार्डन में पहुंचा एक दंपती।छठ पूजा को लेकर चंडीगढ़ की सेक्टर-42 स्थित न्यू लेक, मलोया समेत मनीमाजरा में शिवालिक गार्डन में पूर्वांचल के लोगों की भीड़ जुटी है। सबसे ज्यादा भीड़ सेक्टर 42 की लेक पर है। ऐसे में चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए बताया है कि सेक्टर 41/42 के टर्न से सेक्टर 42 होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट को जाने वाली सड़क को बंद किया गया है। ट्रैफिक को सेक्टर 41/42 वाली सड़क से ही डायवर्ट किया जा रहा है।पुलिस ने लोगों को कहा है कि वह वैकल्पिक रोड अपनाएं। सेक्टर 42 की लेक पर छठ पूजा को लेकर जुटी भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने रोड को बंद किया है। बता दें कि इस बार चंडीगढ़ में न्यू लेक पर कुल 13 घाट बनाए गए हैं। सूर्य उपासना के साथ ही 4 दिवसीय महापर्व छठ नहाय खाय से शुरू होकर उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न होता है।चंडीगढ़ में छठ का पर्व मनाते पूर्वांचल वासी।इससे पहले प्रशासन द्वारा छठ के त्योहार को लेकर सेक्टर 42 की न्यू लेक को पूरी तरह जगमग किया जा चुका है। लेक की सफाई की गई थी। दो ट्यूबवेल से न्यू लेक में पानी भी भरा जा चुका है। वहीं, मलोया के बस स्टैंड के पास भी पूर्वांचल के लोगों का जमावड़ा है। वहां भी श्रद्धा भाव से छठ का त्योहार मनाया जा रहा है।इस तरह मनाते हैं छठ का त्योहारनहाय खाय 28 अक्तूबर को था। 29 अक्तूबर को खरना था। इसमें व्रती पूरा दिन बिना अन्न जल ग्रहण किए शाम में खीर व फलों का प्रसाद ग्रहण करती हैं। खरना के बाद व्रती 24 घंटे का अखंड उपवास करती हैं। इस दौरान व्रती छठ घाट पर पूरे परिवार के साथ मंगल गीत गाते पहुंचती हैं। छठ व्रती 30 अक्तूबर को अस्ताचलगामी सूर्य और 31 अक्तूबर को उगते सूर्य को अर्घ्य देंगे।