दुर्गम आदिवासी क्षेत्र में 1136 लोगो के स्वास्थ की जांच, दवा व कपड़ों को निशुल्क बांटा
बालाघाट: बालाघाट के आदिवासी अति नक्सलाइट प्रभावित क्षेत्र के गांव सोन गुड्डा में त्रिलोक चंद्र शांति देवी कोचर ट्रस्ट ने स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में 1136 लोगों के निशुल्क स्वास्थ्य की जांच की गई। वहीं आदिवासी समाज के लोगों को कपड़े भी बांटे गए।हीमोग्लोबिन और मलेरिया की जांच की गई और बीपी चेक किया गया। बाल रोगों व स्त्री रोगों की जांच की गई। वहीं मरीजों को निशुल्क दवाई बांटी गई। शिविर में 200 कंबल, 500 स्कूली बच्चों के ड्रेस, 240 जींस, 100 से अधिक चश्मे निशुल्क बांटे गए। देवजी नेत्रालय जबलपुर ने कांट्रैक्ट मरीजों की जांच की व मुफ्त में ऑपरेशन के लिए मरीजों को जबलपुर भेजा।