बरेली कॉलेज में आई कार्ड वितरण के दौरान हो रहे हंगामे का निकाला गया समाधान
बरेली: छात्रों को एसएमएस से मिलेगी आई कार्ड बाटने की सूचना। बरेली कॉलेज में आईकार्ड वितरण के दौरान हो रहे हंगामे का निकाला गया समाधान।बरेली कॉलेज में आई कार्ड वितरण के दौरान हुए हंगामा का समाधान कॉलेज प्रशासन ने निकाल लिया है। अब यहां नए प्रवेशित छात्रों को जल्द ही आई कार्ड वितरित किए जाएंगे। आई कार्ड बांटने के दौरान छात्रों की भीड़ न लगे और हंगामा न होने के साथ व्यवस्था बनी रहे।इसके लिए छात्रों को एसएमएस से जानकारी देने की तैयारी की जा रही है। सोमवार को प्राचार्य से अनुमति के बाद आई कार्ड बांटने संबंधी दिशा-निर्देश जारी कर दिए जाएंगे। इसके वितरण के लिए 8 से 10 कर्मचारियों का पैनल बनाया गया है। इन सभी कर्मचारियों को पटल भी बांट दिए गए हैं।छात्रों को भी मिली राहतबता दें बरेली कॉलेज में पिछले करीब 15 दिन पूर्व सेक्शन वितरण के दौरान अचानक कुछ कर्मचारियों ने आई कार्ड वितरित करने शुरू कर दिए थे। इसको लेकर छात्रों की भीड़ जुट गई थी। जिससे काफी हंगामा हो गया था।इसके बाद वितरण पर रोक लगा दी गई थी। जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने बताया कि आई कार्ड वितरण के लिए पैनल बना दिया गया है। छात्रों को SMS के जरिए सूचना भेजने का प्रस्ताव तैयार किया है। इसके तहत सेक्शन के क्रम अनुसार 200 छात्रों को बुलाया जा सकता है।फिलहाल, सभी को प्राचार्य के निर्देश मिलने का इंतजार है। वहीं कॉलेज प्रशासन के इस कदम से छात्रों समेत कॉलेज के कर्मचारियों को भी राहत मिली है।बता दें कि बरेली कॉलेज में आई कार्ड वितरण को लेकर पिछले 15 दिनों से मारामारी का माहौल था। जिसे लेकर हंगामा तो होता ही था। भीड़ के चलते छात्रों में मारामारी की नौबत तक आ जाती थी।