ब्रेकिंग
किसानों से लिया जा रहा है 300 से 400 सो ग्राम ज्यादा धान::- इंद्र साव बारदाना की कमी से जूझ रहा किसान, ना पीने का पानी,ना सर ढकने के लिए छत ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया

रोशनदान से जरिए होता था दाखिल,2 बार कर चुका था देसी घी व नकदी चोरी,ट्रेप लगा पकड़ा

लुधियाना: स्टोर में घुमता चोर।पंजाब के जिला लुधियाना में लायलपुर स्टोर में चोर की एंट्री की वीडियो खूब वायरल हो रही है। वीडियो में बदमाश चोर 17 फीट ऊंचाई से रोशनदान के जरिए स्टोर के गोदाम में 25 अक्तूबर को दाखिल होता है। चोर छत्त पर चढ़ता है वहीं से एग्जास्ट फेन के लिए बनी जगह से नीचे (रोशनदान) से छलांग लगा उतरता है।पहली बार में बदमाश ने गल्ले में पड़े कुछ पैसे और सिक्कों के पैकेट चोरी किए। बदमाश वहीं पास में पड़ी सीढ़ी को दीवार से लगाकर स्टोर से आऊट हो गया। गल्ले के आस-पास कुछ सामान में हिल-जुल स्टोर मालिक को महसूस हुई तो उन्हें पहले लगा कि शायद सफाई करते समय सामान हिला होगा।इसके बाद बदमाश 28 अक्तूबर को दोबारा से स्टोर में उसी रास्ते से दाखिल होता है और फिर से कुछ गल्ले से नकदी और देसी घी का डिब्बा चुरा फरार हो जाता है। इस बार दुकान के मालिक ने गल्ले के पास कुछ निशानी रखी थी जब वह सुबह आया तो गल्ले के पास हिल जुल हुई थी। उसने सीसीटीवी देखे तो उसका शक यकीन में बदल गया। उसने छत्त पर जाकर देखा तो वह एक रैप पड़ा था और सीढ़ी भी दीवार के साथ सटी हुई थी।रोशनदान के जरिए स्टोर के गोदाम में दाखिल होता चोर।दुकान पर काम करने वाले मुलाजिमों ने बताया कि सीढ़ी दूसरी बार दीवार के साथ लगी मिली है, जबकि वह इसे नीचे रखकर जाते हैं। वह उस रास्ते पर नजर रखने लगे। दुकानदार को शक था कि उक्त युवक फिर तीसरी बार भी आएगा। स्टोर मालिक ने पहले ही अपने कर्मचारी को छत्त पर बैठा दिया जैसे ही चोर स्टोर में घुसा तो पकड़ा गया।स्टोर मालिक व अन्यों ने चोर की खूब धुनाई भी की। पकड़ बदमाश जवाहर नगर कैंप का रहने वाला है। बदमाश चिट्‌टा का नशा भी करता है। नशा का पूर्ति के लिए वह बार बार स्टोर को निशाना बनाता था। बदमाश ने बताया कि वह देसी घी इलाके में ही एक डेयरी मालिक को बेच कर आया है।युवक ने बताया कि वह जवाहर नगर कैंप में रहता है और चिट्टे का नशा करता है। नशे की पूर्ती के लिए ही वह बार बार चोरी कर रहा था। उसने देसी घी जवाहर नगर कैंप में ही एक डेयरी संचालक को बेचा था और चिल्लड़ भी उसने दुकानदारों को देकर वहां से नोट ले लिए थे। उसे माडल टाउन पुलिस के हवाले कर दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।