ब्रेकिंग
भाटापारा विधायक इन्द्र साव ने कांग्रेस की महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी का शुभारंभ किया थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा भाटापारा क्षेत्र निवासरत एक बडे मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया गया पर्दाफाश मोटरसाइकिल चोर गिरोह के एक अपचारी बालक स... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:-विकास उपाध्याय क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को जिताया है,उसी प्रका... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:_विकास उपाध्याय। क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को भारी मतों से जिता... रायपुर के कांग्रेस भवन में भाटापारा विधायक इन्द्र साव का जन्मदिवस मनाया गया लोकसभा चुनाव से पहले बढ़ी कांग्रेस की मुश्किलें, महादेव एप में छत्‍तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के खिलाफ FIR दर्ज सतगुरू कबीर संत समागम समारोह दामाखेड़ा पहुंच कर विधायक इन्द्र साव ने लिया आशीर्वाद विधायक इन्द्र साव ने विधायक मद से लाखों के सी.सी. रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन भाटापारा में बड़ी कार्यवाही 16 बदमाशों को गिरफ़्तार किया गया है, जिसमें से 04 स्थायी वारंटी, 03 गिरफ़्तारी वारंट के साथ अवैध रूप से शराब बिक्री करने व... अवैध शराब बिक्री को लेकर विधायक ने किया नेशनल हाईवे में चक्काजाम अधिकारीयो के आश्वासन पर चक्का जाम स्थगित करीबन 1 घंटा नेशनल हाईवे रहा बाधित।

पीएम मोदी आज नव गेज परिवर्तित असारवा-हिम्मतनगर-उदयपुर और लुणीधार-जेतलसर खंड राष्ट्र को समर्पित करेंगे

अहमदाबाद | भारतीय रेल ने देश के बहुआयामी विकास में बहुत बड़ा योगदान दिया है। देश भर में एक यूनी-गेज रेल प्रणाली स्थाेपित करने की दृष्टि से रेलवे मौजूदा गैर ब्रॉड गेज रेलवे लाइनों को ब्रॉड गेज में परिवर्तित कर रही है। इस दिशा में आगे बढ़ते हुए पश्चिम रेलवे ने असारवा-हिम्मतनगर-उदयपुर और लुणीधार-जेतलसर खंडों के गेज परिवर्तन का काम पूरा कर लिया गया है। भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र  मोदी 31 अक्टूबर, 2022 को असारवा में आयोजित होने वाले एक समारोह में इन रेल खंडों  को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री असारवा-उदयपुर एक्सप्रेस के शुभारंभ के साथ-साथ असारवा रेलवे स्टेशन से उदयपुर-असारवा एक्सप्रेस, लुणीधार-जेतलसर और जेतलसर-लुणीधार पैसेंजर ट्रेनों का भी हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे। रेलवे अत्य2धिक महत्व की कई इंफ्रास्ट्र क्च रल अपग्रेडेशन परियोजनाओं को क्रियान्वित कर रही है और इस तरह राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर योगदान दे रही है। ये नए गेज परिवर्तित रेल खंड यात्री यातायात और माल ढुलाई दोनों क्षेत्रों के लिए असंख्य अवसरों को खोलेंगे और निकट भविष्य में तेजी से बदलाव लाएंगे। यह संबद्धता बढ़ाने और क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास के उत्थान में योगदान का एक लंबा सफर तय करेंगे। अहमदाबाद (असारवा)-हिम्मतनगर-उदयपुर खंड का खुलना क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान साबित होगा। 299 किमी के इस खंड को 2482.38 करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया गया है। इस खंड के प्रमुख स्टेशन अहमदाबाद, शामलाजी रोड, हिम्मतनगर, नंदोल दाहेगाम, डूंगरपुर, प्रांतिज और उदयपुर हैं। यह खंड इन क्षेत्रों में रहने वाले स्थानीय लोगों के लिए देश के बाकी हिस्सों से कनेक्टिविटी के मामले में एक बड़ी राहत होगी। यह पर्यटकों, व्यापारियों के साथ-साथ इस क्षेत्र के आसपास की निर्माण इकाइयों और उद्योगों के लिए भी लाभदायक होगा। हिम्मतनगर में टाइल और सिरेमिक उद्योग इस रेल परियोजना का लाभ उठा सकते हैं क्योंकि वे निर्बाध कनेक्टिविटी के कारण देश भर के ग्राहकों को रेल द्वारा अपने माल का परिवहन कर सकते हैं। इससे राष्ट्रीय राजधानी (दिल्ली) के साथ-साथ आर्थिक राजधानी (मुंबई) से बेहतर कनेक्टिविटी के साथ इस क्षेत्र में औद्योगीकरण में सहायता मिलेगी। इससे अतिरिक्त रोजगार के अवसर पैदा करने में भी मदद मिलेगी। यह अहमदाबाद और दिल्ली के लिए एक तेज, किफायती और पर्यावरण के अनुकूल वैकल्पिक मार्ग होगा। नया गेज परिवर्तित लुणीधार-जेतलसर ब्रॉड गेज खंड एक और महत्वपूर्ण परियोजनाओं में से एक है जो निर्बाध कनेक्टिविटी को बढ़ाएगा। 58 किमी के इस गेज परिवर्तित खंड का कार्य 452 करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया गया है। लुणीधार-जेतलसर खंड ढसा-जेतलसर गेज परिवर्तन परियोजना का हिस्सा है, जिसमें से ढसा-लुणीधार खंड (48 किमी) जून, 2022 में माननीय प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रन को समर्पित किया गया था। इस परियोजना के पूरा होने के साथ यह अब वेरावल और पोरबंदर से पीपावाव पोर्ट और भावनगर के लिए एक छोटा मार्ग प्रदान करेगा। साथ ही, इस खंड ने अहमदाबाद और देश के अन्य हिस्सों के लिए वेरावल और पोरबंदर क्षेत्र से एक वैकल्पिक मार्ग की सुविधा प्रदान की है। इसके अलावा, यह परियोजना ट्रेनों की आवाजाही को सुगम बनाएगी और इस खंड पर माल ढुलाई क्षमता में वृद्धि करेगी, इस प्रकार व्यस्त कनालूस-राजकोट-विरमगाम मार्ग पर भीड़भाड़ कम होगी। इसके अतिरिक्त, यह अब गिर अभयारण्य, सोमनाथ मंदिर, दीव और गिरनार पहाड़ियों (जैन मंदिरों के लिए प्रसिद्ध, गुरु दत्तात्रेय मंदिर और एशिया में दूसरा सबसे लंबा रोपवे) के लिए सहज संबद्धता की सुविधा प्रदान करेगा। यह खंड गुजरात राज्य के अमरेली, राजकोट, जूनागढ़, गिर सोमनाथ और पोरबंदर जिलों के सामाजिक और आर्थिक विकास के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। प्रधानमंत्री असारवा रेलवे स्टेशन से असारवा-उदयपुर एक्सप्रेस के शुभारंभ के साथ-साथ उदयपुर-असारवा एक्सप्रेस, लुणीधार-जेतलसर और जेतलसर-लुणीधार पैसेंजर ट्रेनों की उद्घाटक सेवाओं का वर्चुअली शुभारंभ करेंगे। 01 नवंबर, 2022 से अपनी नियमित सेवा में लुणीधार-जेतलसर और जेतलसर-लुणीधार पैसेंजर ट्रेनें भावनगर और जेतलसर के बीच चलेंगी। नई शुरू की गई ट्रेनों के अलावा, मौजूदा ट्रेन नंबर 09566/65 भावनगर-लुणीधार पैसेंजर को जेतलसर तक बढ़ाया गया है। इन ट्रेनों की शुरूआत से स्थानीय निवासियों और पर्यटकों, तीर्थयात्रियों और व्यापारी समुदाय को बहुत लाभ होगा, क्योंकि इससे देश के बाकी हिस्सों से निर्बाध कनेक्टिविटी की सुविधा हो जाएगी।