ब्रेकिंग
पहलगाम में हुवे आतंकी हमले के विरोध में सनातनी धर्म सेना ने निकाली मशाल यात्रा अधिकार सर उठाकर मांगा जाता है-राज्य सरकार सचिव संघ की मांग तत्काल पूरा करे-सुशील शर्मा ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का संचालन करने वाले एक बड़े अंतरराजयीय क्रिकेट सट्टा गिरोह का किया गया भांडाफोड़ भाटापारा शहर के आईपीएल बुकी दिल्ली में बैठकर करत... पंचायत सचिवों के धरना स्थल पहुंच विधायक इंद्र साव ने किया समर्थन मोदी की गारंटी से पीछे हट रही राज्य सरकार ::- इंद्र साव भाटापारा नगर पालिका में हुआ पीआईसी का गठन भाटापारा ग्रेन सिटी शाखा के प्रशान्त गाँधी मारवाड़ी युवा मंच के निर्विरोध प्रान्तीय अध्यक्ष घोषित हुवे नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने की अपनी ही होर्डिंग हटाकर अभिनव पहल वाटर फिल्टर प्लांट का लिया जायज़ा भाटापारा में अध्यक्ष और पार्षदों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ। भाटापारा की जनता ने भरपूर आशीर्वाद दिया है,अब इस विश्वास को विकास कार्यों से पूरा करना... भाटापारा नगर पालिका में दिलीप छाबड़िया निर्विरोध बने उपाध्यक्ष भाटापारा नगर पालिका में दिलीप छाबड़िया निर्विरोध बने उपाध्यक्ष

CM योगी का अफसरों को निर्देश- 30 नंवबर तक गड्ढामुक्त हों सड़कें, किसानों का बकाया न रहे गन्ना भुगतान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) सोमवार को लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ में चुनावी जनसभा के बाद बरेली (Bareilly) पहुंचे। यहां उन्होंने एयरफोर्स के लांज में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। करीब 38 मिनट के बैठक में सीएम योगी ने जनप्रतिनिधियों से शहर के विकास की जानकारी ली।

जनप्रतिनिधियों ने उठाया सड़कों में गड्ढों का मुद्दा

इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने सड़कों में गड्ढों के मुद्दे को उठाया। ऐसे में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि नवंबर के अंत तक सड़कों के गड्ढे हर हाल में भर जाएं। वहीं, मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि कई चीनी मिलों पर पिछले सत्र का गन्ना भुगतान बकाया है। अधिकारी सुनिश्चित करें कि 30 नवंबर तक प्रत्येक किसान को बकाया मिल जाए।

बैठक में जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के सामने एम्स का भी मुद्दा उठाया। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा बरेली में एम्स बने, इसके लिए सरकार प्रयासरत है। बाकायदा प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। उस पर काम हो रहा है। वहीं, एमएलसी महाराज सिंह ने रबर फैक्ट्री का मुद्दा मुख्यमंत्री के सामने रखा। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में कोर्ट में पैरवी सरकार की ओर से की जा रही है। जल्द से जल्द इस मसले का हल निकालने के लिए पूरा काम किया जा रहा है।

सीएम योगी ने लंपी व डेंगू की जानी स्थिति

बैठक के दौरान सीएम योगी ने अफसरों से डेंगू और लंपी वायरस के बारे में भी जानकारी ली। साथ ही निर्देश दिया कि लंपी व डेंगू से बचाव के लिए अफसर शत प्रतिशत काम करें। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा बरेली में एम्स बने, इसके लिए सरकार प्रयासरत है। बाकायदा प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। उस पर काम हो रहा है। मुख्यमंत्री ने निराश्रित पशु आश्रय गृह को लेकर साफ तौर पर कहा कि सभी निराश्रित पशुओं को आश्रय दिया जाए।

उन्होंने कहा कि बीच में लंबी वायरस के कारण निराश्रित पशुओं को संरक्षण देने की योजना में कुछ कमी हुई। साथ ही उन्होंने इस बात पर भी खुशी जताई कि हमने इस वायरस के खिलाफ वैक्सीन जल्द बनाई जिससे पशुओं की मृत्यु दर भी काफी कम रही। उन्होंने पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह की ओर इशारा कर कहा कि निराश्रित पशुओं को आश्रय देने में बरेली मंडल पूरे प्रदेश में उदाहरण पेश करें। बातचीत के दौरान उन्होंने लंच भी किया।