भाई दूज पर परिवार संग बेटी के घर लखनऊ गए सरकारी कर्मी के घर 15 लाख की चोरी
कानपुर: कल्याणपुर थाना-क्षेत्र में बंद घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया। भाई दूज पर परिवार संग बेटी के घर लखनऊ गए सरकारी कर्मी के घर में घुसकर चोर लाखों की नकदी और जेवरात ले गए। वापस लौटने पर परिवार को चोरी की जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी।घर में लटका था तालाकल्याणपुर के आवास विकास-3 में शिव मंदिर के पास रहने वाले रमाशंकर गुप्ता मिनिस्ट्री ऑफ एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में कार्यरत हैं। भाई दूज पर वह पत्नी अभिलाषा गुप्ता, बेटे चंदन और बहू सलोनी के साथ 27 अक्टूबर को लखनऊ में रहने वाली अपनी बेटी पूनम गुप्ता के यहां गए थे। घर पर कोई नहीं था और ताला लगा था।दीवार फांदकर घुसे थे चोरदेर शाम जब वह परिवार संग वापस लौटे तो देखा कि घर के अंदर कमरों के दरवाज़े खुले और समान बिखरा पड़ा थे। इस पर उन्होंने पुलिस सूचना दी। चौकी प्रभारी प्रेम शंकर टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन की। चोर सूने घर के अंदर दीवार फांदकर घुसे और ताले तोड़कर नकदी, जेवरात एवं अन्य सामान ले गए। पुिलस ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।