बिना कंप्रेशर मशीन से सड़कों की मरम्मत,धूल साफ किए बगैर चल रहा पेंच वर्क, भड़के अफसर
बिलासपुर: बिलासपुर में बारिश के दौरान जर्जर सड़कों में चल रहे पेंचवर्क का काम देखने निकले कलेक्टर सौरभ कुमार ने पेंच वर्क में फावड़ा चलाकर देखा। उनका फावड़ा लगाते ही सड़कें उधड़ गई। दरअसल, सड़क के पेंच वर्क के पहले धूल और मिट्टी को साफ किए बगैर ही डामरीकरण किया जा रहा था, जिसे देखकर कलेक्टर नाराज हो गए। उनका कहना था कि धूल और मिट्टी में डामर कैसे पकड़ बनाएगा। इस दौरान उन्होंने PWD अफसरों और ठेकेदार पर जमकर नाराजगी जताई और बिना कंप्रेशर मशीन के गड्ढों को भरने और पेंचवर्क नहीं करने की चेतावनी भी दी।बारिश और नगर निगम की बेतरतीब खुदाई से शहर के ज्यादातर सड़कों का खस्ताहाल हो चुका है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद बीते दिनों लोक निर्माण विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी ने बिलासपुर में अफसरों की क्लास ली थी। इस दौरान उन्होंने अफसरों को सड़कों की हालत सुधारने और गड्ढों को भरकर मरम्मत का काम शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए थे।सड़कों के पेंचवर्क की गुणवत्ता परखने कलेक्टर ने चलाया फावड़ा।कुछ जगहों पर शुरू हुआ काम, कलेक्टर ने बारीकी से की जांचलोक निर्माण विभाग ने पहले चरण में अभी साइंस कॉलेज से शनिचरी रपटा रोड में मरम्मत का काम शुरू किया है। सोमवार दोपहर कलेक्टर सौरभ कुमार सड़कों के मरम्मत कार्य का निरीक्षण करने पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य को बारीकी से देखा।घटिया मटेरियल और कंप्रेशर मशीन का उपयोग नहीं करने पर जताई नाराजगीनिरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सुधार कार्य के लिए उपयोग किए जा रहे सामग्रियों की गुणवत्ता की भी जांच की और नाराजगी जताई। उनका कहना था कि पेंच वर्क में स्तरहीन काम न किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने गड्ढों में सामग्री भरने के बाद उसे कम्प्रेशर मशीन का उपयोग कर सही तरीके से समतल नहीं करने पर अफसरों को फटकार लगाई।धूल-मिट्टी की सफाई के बिना चल रहा डामरीकरण।स्थानीय लोगों ने गिनाई समस्याएं, कलेक्टर बोले- अब होगा निराकरणनिरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने शहर की खस्ताहाल सड़कों की शिकायत की। इसके साथ ही नगर निगम की विभिन्न मूलभूत समस्याएं भी गिनाई। कलेक्टर ने उन्हें बताया कि लोक निर्माण विभाग की ओर से विभिन्न सड़कों की 177 किलोमीटर में 4 करोड़ 42 लाख रूपए की लागत से केवल पेचवर्क का काम किया जा रहा है। ऐसे में आने वाले समय में जर्जर सड़कों से मुक्ति मिलेगी।CM के निर्देश के बाद भी लेटलतीफीमुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हाल ही में लोक निर्माण विभाग के अफसरों की समीक्षा बैठक ली थी। इसमें उन्हें बारिश के दौरान जर्जर सड़कों के शीघ्र मरम्मत करने के लिए कहा था। लेकिन, मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद भी बिलासपुर में सड़कें बदहाल है और लोक निर्माण विभाग के अफसर सड़कों के निर्माण कार्य को लेकर उदासीन हैं।