मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने मंडी समिति के नए सदस्य को दिलाई शपथ, उद्बोधन में कहा भारसाधक पदाधिकारीयो की नियुक्ति के बाद से मंडी लगातार चहुमुखी विकास कर रही है
भाटापारा – कृषि उपज मण्डी समितीयों में राज्य सरकार के व्दारा विगत पांच माह पूर्व भारसाधक समिति पदाधिकारी का गठन किया गया था । इसी परिप्रेक्ष्य में भाटापारा मंडी में भी अध्यक्ष सुशील शर्मा सहित उपाध्यक्ष ,सदस्य व व्यापारी सदस्य गठित की गई थी । जिसमें कृषक सदस्य तुलाराम यादव , निपनिया का आकास्मिक निधन हो जाने के कारण ,उनका स्थान रिक्त् होने पर , पुन: एक नये सदस्य की नियुक्ति की गई जिसमें सरल मृदुभाषी कृषक दीपक टिकरिहा को कृषि उपज मण्डी समिति में क़ृषक सदस्य के रूप में प्रबंध संचालक छग राज्य कृषि विपणन मंडी बोर्ड रायपुर के आदेश पत्र क्रमाक 6391-6392 रायपुर दिनांक 24 नवम्बर 2022 को नियुक्ति आदेश जारी किया गया ,जिसके परिपालन में आज एक साद समारोह में उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ ,मण्डी अध्यक्ष सुशील शर्मा के व्दरा कराया गया । इस अवसर पर बडी संख्या में नगर के वरिष्ठ कांग्रेसी जनो की उपस्थिति में संपन्न हुआ । इस अवसर पर मण्डी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने अपने उदबोधन में कहा का प्रदेश की मुखिया भूपेश बघेल, कृषिमंत्री रविन्द्र चौबे व खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवागंन के आर्शीवाद से हमें पांच माह पूर्व प्रदेश की सबसे बडी मंडी में भारसाधक पदाधिकारी का नियुक्त किया उनके विश्वास व आशीवाद से आज भाटापारा मंडी चहुमुखी विकास की ओर अग्रसर है तथा हमारे समिति के व्दारा इस पांच में मंडी के विकास के लिये सतत कार्य करते हुये मण्डी प्रागण के चारो ओर सीसी रोड निर्माण कार्य ,मण्डी प्रांगण के अंदर आर सी सी नाली निर्माण का कार्य ,मण्डी प्रांगण व कार्यालय भवन की मरम्मत व रंगाई पोताई का कार्य तथा मंडी क्षेत्रांतर्गत भाटापारा एवं सिमगा विकास खंड के ग्राम सकरीपार रेंगाबोड, डोंगरिया , झिरिया , मर्राकोना, गणेशपुर, मुसुवाडीह, रोहरा ,भोथीडीह, चमारगुडा एवं चिचपोल में किसान भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है किसान भवन निर्माण कार्य में प्रत्येक ग्रामो में 9.16 लाख की लागत से किसान भवन बनाया जावेगा ,यही नही आगे किसान कुटीर का भी निर्माण भाटापारा एवं सिमगा विकास खंड के गांवों मे किया जावेगा यही नही मंडी क्षेत्रांतर्गत धान उपार्जन केन्द्र में शेड निर्माण व नया बोर खनन का कार्य कराया जावेगा । श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश की मुखिया किसान हितैषी है तथा किसानो के हित में हमारी मंडी समिति सदैव तत्पर होकर आगे कार्य करती रहेगी । इस सभा को निगम मंडल के सदस्य सतीश अग्रवाल, सुरेश वर्मा , व्यापारी सदस्य नरेन्द्र भूषाणिया , मण्डी उपाध्यक्ष चित्रलेखा साहू आदि ने भी उपस्थिति लोगों को संबोधित किया। आभार प्रदर्शन मण्डी सचिव शत्रुहन लाल वर्मा के व्दारा किया । सभा का संचालन राईस मिल के जिला अध्यक्ष देवेन्द्र भृगु के व्दारा किया गया ।
इस अवसर पर मडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ,निगम मंडल के सदस्य सतीश अग्रवाल,सुरेश वर्मा ,नवनियुक्त सदस्य दीपक टिकरिहा , मंडी उपाध्यक्ष चित्रलेखा साहू, व्यापारी सदस्य नरेन्द्र भूषाणिया , सदस्य अमरनाथ जगत ,अश्वनीबारले, इन्द्रसाव, रेवाचंद पारप्याणी ,हेमंत उपाध्याय, प्रमेन्द्र शर्मा अरूण यदु,विनोद अग्रवाल ,अज़ीज़ चनेजा,अजय ठाकुर,ओमप्रकाश वर्मा,दीपक निर्मालकर,प्रमेन्द्र तिवारी अशोक ध्रुव,राजा तिवारी ,टीएन टिकरिहा , सुधेराम वर्मा बडी संख्या में कांग्रेसीजन उपस्थित थे।