मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम से क्षेत्रवासियों को थी बड़ी उम्मीद मिली निराशा स्थानीय नेताओं को नही मिला महत्व , सोसल मीडिया जीवी सीएम के सामने पूर्व घोषणा याद नहीं दिला पाए
भाटापारा जरा हटके।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत भाटापारा अंतर्गत ग्राम कड़ार पहुंचे। इस दौरान भाटापारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जिले के 128 करोड़ 54 लाख 34 हजार रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। जिसमें कुल 56 करोड़ 18 लाख़ 97 हजार रूपए के 174 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं 72 करोड़ 35 लाख 37 हजार रूपए के 36 विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है।
भेंट मुलाकात के तहत 30 अप्रैल के कार्यक्रम रद्द होने के बाद अंततः 15 मई को मुख्यमंत्री के प्रवास पर भाटापारा विधानसभा क्षेत्र की जनता भारी उम्मीद लगाए बैठी थी। मुख्यमंत्री द्वारा गत चुनाव के पहले भाटापारा प्रवास में चुनाव जीतने पर जिला निर्माण की घोषणा की थी। अतः जनता जिला निर्माण संबंधी घोषणा के लिए आस लगाए बैठी रही। उन्होंने कुछ पुरानी घोषणाओं नई मंडी निर्माण, स्कूल उन्नयन,सड़क निर्माण, इंदौर स्टेडियम की घोषणा ही कि।
कार्यक्रम में मंच पर स्थानीय नेताओं को फटकने नहीं दिया गया
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सभी जगह स्थानीय नेता हाशिए पर दिखे ।अन्य जगहों के दौरे से अलग यहां किसी स्थानीय नेता को महत्व नहीं दिया गया। मंच पर आगामी चुनाव के संबंधित दावेदार तक नहीं पहुंच पाए। विभिन्न आयोगों के सदस्य, प्रदेश पदाधिकारी जैसे प्रचारित पदनामधारी कोई भी नेता मंच पर नहीं पहुंच पाया।