सिमगा :- सोसल मिडिया में भा्रमक जानकारी प्रसारित करने पर साहू समाज एवं चंदेरी के ग्रामिण हुए नाराज ज्ञापन सौप कर की कार्यवाही की मांग
विगत दिनो मॉ कर्मा जयंती का आयोजन दिनांक 07 मई को साहू समाज चंदेरी के द्धारा किया गया था जिसमें साहू समाज के लोगो के द्धारा क्षेत्र के विधायक को बुलाया गया था जिसमें पुरा कार्यक्रम सौहाद्र पूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम के पश्चात विधायक महोदय अपने अगले गंतव्य की ओर रवाना हो गये पिछले कुछ दिनो से भूपेन्द्र कुमार सेन के द्धारा सोसल मिडिया में पोष्ट डालकर साहू समाज , ग्राम चंदेरी एवं क्षेत्रिय विधायक के विषय में भ्रांमक जानकारी का प्रसारण किया जा रहा है जिससे ग्राम चंदेरी के साहू समाज के पदाधिकारी काफी क्षोभ कारीत करते हुए पुलिस थाना सिमगा में लिखित शिकायत दर्ज किये है जिसमें भ्रांमक जानकारी प्रसारीत करने वाले भूपेन्द्र कुमार सेन के खिलाफ सक्त से सक्त कार्यवाही की मांग की गई है। आज दिनांक 15/05/2023 को पुलिस थाना सिमगा में चंदेरी समाज के अध्यक्ष बिहारी लाल के साथ ग्राम चंदेरी के सरपंच विशाल दास मानिकपुरी एवं बेनकुमार , संतोष साहू , रामखिलावन साहू, युगेश्वर , हिरेन्द्र साहू , राजेश साहू , भेखराम साहू , कोमल यदु आदी ने भ्रामक जानकारी प्रसारीत करने वाले के खिलाफ सक्त से सक्त कार्यवाही की मांग की है साहू समाज के अध्यक्ष बिहारी लाल ने कहा है कि ग्राम चंदेरी के कार्यक्रम में किसी भी प्रकार का कोई विरोध नही हुआ है ना ही कोई विवाद हुआ है पुरा कार्यक्रम सौहाद्र पूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ है हम भ्रामक जानकारी प्रसारीत करने वालो की कडी शब्दो में निंदा करते है साथ ही हिदायत देते है कि समाज को बदनाम करने वालो को बक्सा नही जायेगा समाज एैसे लोगो के खिलाफ कडी कार्यवाही की मांग करता है।