प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा
भाटापारा-अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा खनिज विकास निगम अध्यक्ष गिरीश देवाँगन के निर्देशानुसार भाटापारा ब्लॉक के ग्राम गुडेलिया,चिचपोल,पाटन और पासीद ग्राम में चल रहे मनरेगा कार्यों का निरीछन करने कार्यरत मज़दूर साथियों के मध्य पहुँच कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी देते हुये योजनाओ के क्रियान्वयन के बारे में विस्तार से चर्चा किये,इस अवसर पर उपस्तिथ सभी मज़दूर साथियों को सम्बोधित करते हुये मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने कहा की आज मनरेगा कार्यों के कारण हमारे मज़दूर साथीयों को पलायन कर दूसरे प्रदेश में रोज़ी रोटी कमाने जाने की अवस्यकता नही है अब मज़दूर अपने गाँवों में ही रहकर अपना जीवन यापन कर रहे है आज हमारी सरकार की सभी योजना का लाभ प्रदेश की सभी जनता जनर्दन को मिल रहा है,अब भूपेश सरकार सर्वे कराकर गरीबी रेखा में जीवन यापन करने वाले मज़दूर भाइयों को भी केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओ का लाभ दिलायेगी इसके लिये गाँव गाँव में सर्वे करा कर भूपेश सरकार ने एक क्रांतिकारी कदम उठाया है सभी गरी मज़दूर भाई अपना नाम सर्वे सूची में दर्ज करावे जिससे मज़दूर साथी को सरकार की योजना का लाभ प्राप्त हो सके,आज हमारी भूपेश सरकार के जन कल्याण कारी योजना ही हमारी पहचान बन गई है जो सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय के कहावत को चरितार्थ कर रही है।
मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने सभी ग्रामीण मज़दूर भाइयों और बहनो को पारले बिस्कुट का वितरण भी कर रहे है सुबह दौरे में सचिन शर्मा,मनहरन वर्मा,हेमलाल यदु,भोला साहू,राजेंद्र शर्मा,हदयराम ध्रुव,कोमल साहू,लाला साहू,पिंटू ठाकुर,मोहन साहू प्रमुख रूप से उपस्तिथ थे।