ब्रेकिंग
युवा ब्राह्मण समाज भाटापारा का द्वितीय चरण का वृक्षारोपण कार्यक्रम:- युवा ब्राह्मण समाज एवं मयूर परिवहन के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण का कार्यक्र... विधायक ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री से भाटापारा को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने की रखी मांग भाटापारा को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने की मांग - विधायक ... युवा ब्राह्मण समाज भाटापारा के प्रथम आयोजन में ,श्री पावन धाम कामधेनु गौशाला मे गौ पूजन,वृक्षारोपण एवं प्रसादी का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ छत्तीसगढ़ स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल हुए, विधायक बेहतर खेल सुविधा मेरी प्राथमिकता - इन्द्र साव पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रभुराम से प्रदेश वासियों की खुशहाली की कामना की भाटापारा में राम भक्तों की टोलियों को किया सम्मानित भाटापारा शहर में आयोजित राम सप्ताह कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं एवं आमजनों की सुविधा के लिए समुचित यातायात एवं पार्किंग की व्यवस्था अपने 8 माह की नाकामी छुपाने प्रदेश सरकार विपक्ष के नेताओं को कर रही परेशान::-इंद्र साव बलौदा बाजार की घटना देश को शर्मसार करने वाली :-सत्यनारायण शर्म... नगर साहू समाज महिला प्रकोष्ठ की बहनों ने विधायक इन्द्र साव को बांधी राखी जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा बलौदाबाजार नगर में घटित तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना के संबंध में भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव को किया गया गिर... नगर के ऐतिहासिक जय स्तंभ चौक में विधायक इन्द्र साव ने ध्वजारोहण किया, इसके पूर्व भारत माता कि मूर्ति पर माल्यार्पण कर स्वतंत्रता दिवस समारोह का शुभारं...

जानें देशभर में कहां जारी है लॉकडाउन, नाइट कर्फ्यू और कहां अनलॉक हो रही जिंदगियां

नई दिल्ली। देश में अब कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप धीमा हो रहा है। इस क्रम में अब देश के विभिन्न राज्यों संक्रमण के हालात को देखते हुए लॉकडाउन को लेकर अलग-अलग फैसला लिया गया है। कई राज्यों में अनलॉक का ऐलान हुआ है लेकिन पाबंदियों के साथ वहीं कितने ही राज्यों में अभी लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया गया है।

महाराष्ट्र, दिल्ली,उत्तर प्रदेश और बिहार में बुधवार से पाबंदियों में ढील देते हुए अनलॉक कर दिया गया। इन राज्य सरकारों ने संक्रमण में आई कमी के बाद यह फैसला किया। वहीं पंजाब, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश आदि राज्यों में अभी लॉकडाउन को जारी रखा जाएगा। जानें कहां मिली है ढील और कहां इंतजार हुआ लंबा-

26 जून तक गुजरात में नाइट कर्फ्यू

गुजरात सरकार (Gujarat government) ने बुधवार को राज्य में नाइट कर्फ्यू 26 जून तक जारी रखने का फैसला किया। साथ ही कुछ पाबंदियों में ढील भी दी। बता दें कि राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले अब कम हो रहे हैं। गुजरात सरकार ने होटलों, रेस्टोरेंट, जिम व धर्मस्थलों को कुछ पाबंदियों के साथ खोलने की अनुमति दे दी है। इसके अलावा राजनीतिक सभाओं व इस तरह के अन्य सभाओं की भी अनुमति दी है।

अनलॉक हुआ दिल्ली व महाराष्ट्र

दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक कई राज्यों में जिंदगी अनलॉक होने लगी है। राजधानी दिल्ली में अब मॉल, बाजार, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स ऑड इवन के आधार पर सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुले रहेंगे। दिल्ली मेट्रो भी शुरू। महाराष्ट्र में 15 जून तक लॉकडाउन रखने का फैसला किया गया था लेकिन बाद में अनलॉक किया जाने का फैसला किया गया।

बिहार में भी अनलॉक हुई जिंदगियां

बिहार में कोरोना कर्फ्यू में ढील देते हुए बुधवार से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की गई लेकिन पाबंदियों के साथ। यहां सभी दुकानों को शाम पांच बजे के बाद बंद करने के आदेश दिए गए हैं। वहीं निजी व सरकारी दफ्तरों को 50 फीसद कर्मियों के साथ खोलने की अनुमति है। सार्वजनिक वाहनों को भी अनुमति दी गई है लेकिन 50 फीसद यात्रियों के साथ। फिलहाल राज्य के शिक्षण संस्‍थान समेत शापिंग मॉल, सिनेमा हॉल, क्लब, जिम, पार्क व धर्म स्‍थल बंद ही रहेंगे।

19 जून तक छूट के साथ तेलंगाना रहेगा बंद

तेलंगाना में कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए लॉकडाउन को अभी और 10 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। 10 जून से शुरू लॉकडाउन में सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे के बीच दुकानों समेत सभी चीजों में छूट देने का भी फैसला किया है और लोगों को अपने कार्यालयों से घर पहुंचने के लिए शाम 6 बजे तक एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया गया है।

पुडुचेरी में भी छूट के साथ 14 जून लॉकडाउन

केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए कुछ छूटों के साथ 14 जून तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। इस दौरान सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक सभी दुकानें खोलने को अनुमति दी गई है। निजी कंपनियों में 50 फीसद क्षमता के साथ ऑफिस खोलने की अनुमति।

14 जून तक कर्नाटक में भी लॉकडाउन

कर्नाटक में कविड-19 के बढ़ते प्रकोप के बीच मुख्यमंत्री बी.एस.येदियुरप्पा बाजारों को खोलने को लेकर कोई रूपरेखा तैयार कर सकते हैं। आज एक बैठक कर मुख्यमंत्री इसकी तैयारी करेंगे। यहां लॉकडाउन को और एक सप्ताह के लिए बढ़ाने की घोषणा की गई थी। य़हां लॉकडाउन 14 जून की सुबह 6 बजे तक लागू है।